::: पहले ही सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड से स्वीकृत हो चुकी है योजनाएं, निकाला गया टेंडर
::: हजारों परिवारों को मिलेगा तेज और नियमित पेयजल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गर्मी में पानी की किल्लत से स्थायी राहत देने के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक शहर के 12 वार्डों में पेयजल व्यवस्था को मजबूती देने के लिए 5.55 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसका टेंडर आमंत्रित कर दिया गया है. इन व्यापक योजनाओं में नये ट्यूबवेल, हाई कैपेसिटी पंप सेट, पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार और बिजली संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए नये विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाना शामिल है. इन कार्यों के पूरा होने से शहर के हजारों परिवारों को तेज, नियमित और पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा. योजनाओं में न केवल नये उपकरण लगाये जायेंगे, बल्कि पुराने जल ढांचों का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. वार्ड नंबर 29 के आईटीआई गन्नीपुर में 168 मीटर गहरा बोरिंग होगा, जिसमें 30 एचपी का पंप सेट लगा गन्नीपुर इलाके में पानी की आपूर्ति होगी. इसी प्रकार रामदयालु सिंह कॉलेज परिसर वार्ड नंबर 31 में हाई कैपेसिटी ट्यूबवेल, 30 एचपी पंप सेट और 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर, वार्ड 47 में 04 ट्यूबवेल, 8000 मीटर पाइपलाइन, 790 नये घरों में पानी का कनेक्शन होगा. वार्ड नंबर 29 में ही 04 ट्यूबवेल, 4000 मीटर पाइपलाइन विस्तार कर 550 नये घरों में कनेक्शन, वार्ड नंबर 15 में 03 ट्यूबवेल, 2000 मीटर पाइपलाइन विस्तार कर 610 नये घरों में कनेक्शन, वार्ड नंबर 21 में 03 ट्यूबवेल, 1200 मीटर पाइपलाइन, 400 नये घरों में कनेक्शन होगा. इसी प्रकार वार्ड नंबर 17 में 02 ट्यूबवेल, 2000 मीटर पाइपलाइन विस्तार कर 400 नये घरों में कनेक्शन का काम होगा. इसके अलावा वार्ड नंबर 18, 26, 32, 38 और 44 में भी ट्यूबवेल, पाइपलाइन और घर कनेक्शन के महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं, जिनकी संयुक्त लागत करोड़ों में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

