18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनियारी में बाइक चोर गिरोह का सरगना धराया

मनियारी: महंत मनियारी स्थित हाईस्कूल चौक के पास सोमवार को पान दुकानदार की दिलेरी से बाइक लुटेरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. उसकी निशानदेही पर गिरोह के चार अन्य सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा. उनके पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर व एक देसी कट्टा सहित सात गोलियां बरामद की गयी. साथ ही लूटी गयी […]

मनियारी: महंत मनियारी स्थित हाईस्कूल चौक के पास सोमवार को पान दुकानदार की दिलेरी से बाइक लुटेरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. उसकी निशानदेही पर गिरोह के चार अन्य सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा. उनके पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर व एक देसी कट्टा सहित सात गोलियां बरामद की गयी. साथ ही लूटी गयी चार मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने बरामद की.
बताया जाता है कि रविवार की रात करीब आठ मनियारी निवासी दुकानदार शत्रुघ्न सिंह उर्फ नन्हकी की दुकान पर एक ग्लैमर बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे. एक ने कोल्ड ड्रिंक्स मांगा. ज्योंही नन्हकी कोल्ड ड्रिंक्स निकालने लगे कि उस युवक ने गल्ला निकाल लिया. यह देख नन्हकी ने उसे पकड़ लिया. इसपर उस युवक ने अपने पास के सिक्सर से फायरिंग की कोशिश की. हालांकि गोली चली नहीं. नन्हकी ने इस बीच शोर मचाया.
लोगों की भीड़ जुटी. घिरता देख युवक के दो साथी बाइक छोड़ भाग निकले. लेकिन हमलावर को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जमकर उसकी धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस विशाल शर्मा वहां पहुंचे. उन्होंने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमाडीह नयाटोला निवासी सत्येंद्र उर्फ भूलन (30) के रूप में की गयी. उसके पास से पुलिस ने एक सिक्सर व पांच गोलियां बरामद की.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुशहरी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में मंटू राम के घर दबिश दी. वहां से मंटू सहित कुढ़नी थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी धर्मेद्र कुमार व रकटू साह (23)उर्फ रामनाथ साह (41) को गिरफ्तार किया. उनलोगों के बताने पर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा निवासी मो. फिरोज को भी दबोचा गया. अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल व एक रिवॉल्वर सहित सात गोलियां व चार मोटरसाइकिलें बरामद की गयी.
एक दिन पहले ही दिया था लूट को अंजाम
पुलिस के कब्जे में आये तीन अपराधियों ने 28 जून की रात कुढ़नी थाना क्षेत्र के मधौल गांव के पास एनएच 77 पर बाइक सवार शिक्षक व उनकी के साथ लूटपाट की थी. पुलिसिया पूछताछ में भूलन, धर्मेद्र व रकटू ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इन सबने क्षेत्र में बाइक लूट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कही.मनियारी गांव के जितेश कुमार के दरवाजे से सीबीजेड बाइक, रामपुरी काशी चौक स्थित होटल में लूटपाट आदि में भी उसने संलिप्तता स्वीकार की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पान दुकानदार की वजह से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. कई और सफलता मिलने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel