— च्यवनप्राश के कार्टून के बीच छिपा कर रखी गई थी शराब
थाना क्षेत्र के मझौली कटरा मुख्य सड़क के बहलोलपुर घाट के समीप पुलिस ने जांच के दौरान च्यवनप्राश सहित अन्य सामग्री लोड एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान कंटेनर के चालक और खलासी पुलिस को देखकर फरार हो गये. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया. जांच के दौरान पुलिस ने कंटेनर के केबिन और सामग्री के बीच से 41 कार्टन शराब बरामद की. जब्त शराब आसाम निर्मित है. कीमत करीब पांच लाख है.
रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी एएसआइ अरविंद कुमार ने शंका होने पर कंटेनर की घेराबंदी कर जांच शुरू की. पुलिस को आते देख कंटेनर चालक और खलासी फरार हो गया. इस दौरान कंटेनर के केबिन से शराब के कई बोतल बरामद की गयी. कंटेनर के ढाला बाॅडी को खोल कर देखा गया. च्यवनप्राश, गुलाब जल व रेड पेस्ट के कार्टून के बीच छिपा कर शराब रखी गयी थी. कंटेनर में च्यवनप्राश, गुलाब जल और रेड पेस्ट के लगभग एक हजार कार्टन लोड था.थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि कंटेनर वाहन के मालिक मुजफ्फरपुर जिला के बिडौल असली के गोपालपुर निवासी कमलेश्वर प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार है जिसका ऑनर बुक मे दो जगह का पता पाया गया है जिसमें अस्थाई पता नागालैंड राज्य के कोहिमा केपी आर हील भी दिया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत कंटेनर के वाहन मालिक,चालक व खलासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शराब धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

