-बाल-बाल बचे कई यात्री, चालक की धुनाई -विंगर का फोड़ा शीशा,पहुंची पुलिस फोटो दीपक 1वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पानी टंकी चौक पर शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे अनियंत्रित विंगर भुजा दुकान में घुस गयी. दुकान का चूल्हा को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहीं नहीं, पास ही सब्जी बेच रहे मो मंसूर बाल-बाल बच गया. उसकी साइकिल वाहन की चपेट में आ गयी. घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हो गये. विंगर के चालक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. लोगों ने वाहन का शीशा फोड़ दिया. इसी बीच सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना मौके पर पहुंच गयी. लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. चालक की पहचान मनोज के रूप में की गयी है. वह समस्तीपुर का रहने वाला है. एक आर्युवेद कंपनी की गाड़ी वह चलाता है. गाड़ी रामबाग की बतायी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना था कि वाहन की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गये. एक गंभीर रूप से जख्मी भी हुआ, जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया. इधर, घटना के थोड़ी ही देर बाद मौके पर ही गाड़ी मालिक व भुजा दुकानदार ने आपस में समझौता कर लिया. चालक से रॉड से मारासदर थाना क्षेत्र के भिखनपुर में शनिवार को ट्रैक्टर चालक नवल राय को रॉड से मार कर जख्मी कर दिया गया. उसने थाने में राधे सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसका कहना था कि रॉड से चोट लगने पर उसके हथेली पर जख्म हो गया. धमकी देकर उसके पास से सात सौ रुपये भी ले लिया गया. इधर, थानेदार अंजनी कुमार झा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भुजा दुकान में घुसा अनियंत्रित विंगर, अफरातफरी
-बाल-बाल बचे कई यात्री, चालक की धुनाई -विंगर का फोड़ा शीशा,पहुंची पुलिस फोटो दीपक 1वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पानी टंकी चौक पर शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे अनियंत्रित विंगर भुजा दुकान में घुस गयी. दुकान का चूल्हा को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहीं नहीं, पास ही सब्जी बेच रहे मो मंसूर बाल-बाल बच गया. उसकी साइकिल वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement