सकरा़ पुलिस ने घेराबंदी कर पहाड़पुर गांव के पास टोटो एवं कार पर लदी 308 लीटर विदेशी शराब जब्त कर ली. वहीं पुलिस को देखते ही दोनों वाहनों पर सवार तस्कर फरार हो गये. पुलिस ने दोनों वाहन एवं उस पर लदी शराब जब्त कर ली गयी़ थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि पहाड़पुर गांव में शराब की खेप लाने की सूचना मिली थी. टीम गठित कर घेराबंदी की गयी़ इस संबंध में सकरा थाना में केस दर्ज किया गया है, जिसमें टोटो एवं कार के मालिक सहित चार लोगों को नामजद एवं अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

