: पार्षदों के मोर्चा खोलने के बाद आनन-फानन में नगर आयुक्त दी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, पार्षदों ने कहा-हर घर से जुड़ी है जलापूर्ति की योजना; काम होना बेहद जरूरी
: ढाई से तीन महीने की कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम ने तैयार कराया है एस्टीमेट, पाइपलाइन विस्तार के साथ लगना है मिनी पंप
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. नगर निगम की लंबे समय से अटकी 13 करोड़ रुपये की 29 जलापूर्ति योजनाओं को आखिरकार प्रशासनिक मंजूरी मिल गयी है. इससे इन योजनाओं के टेंडर का रास्ता साफ हो गया है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. ताकि, काम शुरू हो सके. हालांकि, इस साल तो लोगों को इन योजनाओं से राहत नहीं मिल पायेगी, लेकिन उम्मीद है कि अगले साल गर्मियों में उन्हें पानी की किल्लत से मुक्ति मिलेगी. नगर विधायक ने इन योजनाओं को हर घर से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि इनका काम होना बेहद जरूरी है. पिछले छह महीनों से ये सभी योजनाएं एस्टीमेट बनने के बाद भी मंजूरी के इंतजार में थीं, जिससे ये अधर में लटकी हुई थीं. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने लगभग 30 पार्षदों की नाराजगी को देखते हुए इन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य शहर के 29 वार्डों के उन घरों तक पानी की पाइपलाइन पहुंचाना है, जहां अभी तक पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इन योजनाओं में पाइपलाइन के विस्तार के साथ-साथ मिनी पंप (सबमर्सिबल) लगाने का भी प्रावधान है. इन सभी योजनाओं का एस्टीमेट नगर निगम ने ढाई से तीन महीने की कड़ी मशक्कत के बाद तैयार किया है.
इन वार्डों में होना है काम (लाख रुपये में)
शहर के 29 वार्डों में ये योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनकी अनुमानित लागत इस प्रकार है
वार्ड 07: 28.70वार्ड 08: 42.50वार्ड 09: 30.33वार्ड 10: 15.33
वार्ड 16: 38.70वार्ड 17: 39.58वार्ड 18: 35.15वार्ड 19: 35.39वार्ड 21: 42.00
वार्ड 25: 31.97वार्ड 26: 32.13वार्ड 28: 88.24वार्ड 29: 85.02
वार्ड 32: 57.03वार्ड 33: 43.72वार्ड 34: 35.45वार्ड 35: 58.79
वार्ड 36: 39.62वार्ड 37: 44.07वार्ड 38: 40.29वार्ड 39: 49.56
वार्ड 40: 22.93वार्ड 41: 20.13वार्ड 42: 14.17वार्ड 43: 35.19
वार्ड 44: 38.47वार्ड 45: 34.80वार्ड 47: 99.81वार्ड 48: 54.41
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

