प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाने की पुलिस ने विष्णुपुर मेहसी गांव में सोमवार की सुबह एक अर्धनिर्मित घर में छापेमारी कर जमीन में गाड़ कर रखी गयी 237 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया़ साथ ही एक महिला और दो पुरुष धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि सुबह विष्णुपुर मेहसी के श्रवण कुमार के अर्धनिर्मित घर में छापेमारी कर जमीन में गाड़ कर रखी 237 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. छापेमारी के दौरान धंधेबाज श्रवण कुमार और उसकी मां शोभा देवी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक धंधेबाज भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार श्रवण कुमार की निशानदेही पर शराब के धंधे में संलिप्त सिमरा के विवेक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को कोर्ट भेजा गया है. उधर, पियर थाना क्षेत्र के करैला के राजन कुमार को आठ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजन रविवार देर शाम पिरापुर में देसी शराब की डिलिवरी करने आया था़ उसी दौरान उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है