वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण 100 अध्यापक अब विशिष्ट शिक्षक बन गये हैं. उन्हें जिलास्तर पर आयोजित समारोह में नियुक्तिपत्र सौंपा गया. प्रखंड स्तर पर इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित कर 2195 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. कुल मिलाकर जिले में 2295 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. जिलास्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी, डीएम सुब्रत कुमार सेन सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की. इन अतिथियों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं को नियुक्तिपत्र दिये. डीएम ने धन्यवाद ज्ञापित किया. शिक्षकों के मंगलमय जीवन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

