16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र में 22 और ग्रामीण क्षेत्र में 38 रूटों का प्रस्ताव

शहरी क्षेत्र में 22 और ग्रामीण क्षेत्र में 38 रूटों का प्रस्ताव

ऑटो यूनियन ने डीटीओ को सौंपा प्रस्ताव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ए.आर. अन्नु और महासचिव मो. इलियास इलु ने शहरी क्षेत्र के 22 रूटों पर पाँच हजार ऑटो परिचालन का प्रस्ताव डीटीओ को सौंपा है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में 38 रूटों का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया है. महासचिव के अनुसार ऑटो रूट निर्धारण को लेकर नगर आयुक्त के साथ बैठक हुई थी और परिवहन विभाग ने भी संघ से विस्तृत प्रस्ताव मांगा था. इसी क्रम में संघ ने रूटवार दो से तीन सौ ऑटो की संख्या तय करते हुए प्रस्ताव तैयार कर जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंप दिया है. संघ की मांग है कि रूट निर्धारण के साथ स्टॉपेज प्वाइंट और स्टैंडों पर आवश्यक सुविधाएँ भी सुनिश्चित की जाएँ. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऑटो परिचालन पर रोक की तैयारी जाम से राहत दिलाने के डीएम के निर्देश के बाद जिला परिवहन कार्यालय शहर को अलग-अलग जोन में बांटने और नए रूट निर्धारण की प्रक्रिया में जुटा है. इस दौरान पुराना रूट चार्ट भी निकाला गया है, जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाकों को छोड़कर 15 रूट पहले से निर्धारित थे. अब प्रस्ताव है कि सघन बाजारों और संकीर्ण सड़कों पर ऑटो का रूट नहीं बनाया जाएगा. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि जोन और रूट निर्धारण के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो सभी पक्षों को देखकर अंतिम निर्णय लेगी. ऑटो संघ से जो प्रस्ताव मांगा गया था, उसे परखा जाएगा, लेकिन अंतिम फैसला कमेटी ही करेगी. इस कमेटी में नगर आयुक्त, डीटीओ, एसडीओ और ट्रैफिक डीएसपी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel