वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में आरपीएफ ने जुलाई 2025 में अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) और वैक्यूम काटने की घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत आरपीएफ ने 200 से अधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 198 लोगों को पकड़ा और उनसे 97,200 का जुर्माना वसूला. यह कार्रवाई रेलवे अधिनियम की धारा- 141 के तहत की गयी, जिसके तहत बिना किसी वैध कारण के चेन खींचने पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है. आरपीएफ ने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए घोषणाएं, पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान चलाए गए. अनावश्यक चेन पुलिंग से ट्रेनों के समय पर चलने में बाधा आती है, और रेलवे संसाधनों का दुरुपयोग होता है. यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आपातकालीन स्थितियों में ही अलार्म चेन का उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

