मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज आयी नैक की तीन सदस्यीय टीम उस वक्त चौंक गयी, जब होम फॉर दि होमलेस मिडिल स्कूल में शुक्रवार को पांचवीं कक्षा के छात्रों से दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बारे में पूछा. जब उनसे पूछा गया कि आप पढ़-लिख कर क्या बनना चाहते हैं.
इस पर बच्चों ने इंजीनियर, डॉक्टर व शिक्षक बनने की बात कही. एक सदस्य ने पूछा कि आप में से लालू प्रसाद कौन-कौन बनना चाहेंगे, तो कोई जवाब नहीं मिला. बच्चे चुप रहे. फिर सवाल गूंजा कि नीतीश कुमार कौन-कौन बनना चाहेंगे, तो कई छात्र एक साथ बोल उठे-‘हम’. इस पर अधिकारी अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाये. धीरे से आवाज निकली, बच्चों में नीतीश लोकप्रिय हैं. इस स्कूल को एलएस कॉलेज गोद ले रखा है. इसलिए टीम को यहां भी लाया गया था.
टीम ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थिति जानने को लेकर बच्चों से खुल कर बातें की. पढ़ाई के बारे में पूछने के बाद राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो सहज जवाब मिल गया. एक वर्ग कक्षा में दीवार घड़ी बंद पड़ी थी. सवाल हुआ कि यह सो केश है या चलती भी है? एक छात्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि सर, चलती है, मगर बैट्री शॉर्ट कर जाने से दो दिन से बंद है.फिर एक सदस्य ने पूछा कि तारामंडल कभी देखा है, उसमें दिन में भी तारे दिखाई देते हैं? कई छात्रों ने जवाब दिया, जी देखा है. वहां दिन में भी तारे स्पष्ट दिखते हैं. इस तरह पूछे जाने वाले जिस सवाल को छात्र जानते थे, उसका बेबाकी से जवाब दे रहे थे. टीम में प बंगाल के कल्याणी विवि के पूर्व कुलपति डॉ अरविंद कुमार दास, जयपुर विवि राजस्थान के डॉ एमसी शर्मा व चौधरी ईश्वर कन्या महाविद्यालय, कुरुक्षेत्र की पूर्व प्राचार्या डॉ किरण कला जैन शामिल हैं.