8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोचहां :: दूसरे दिन सरकारी जमीन पर बनीं 50 दुकानों को हटाया

बोचहां :: दूसरे दिन सरकारी जमीन पर बनीं 50 दुकानों को हटाया

गोपालपुर गोपाल व मैदापुर में अतिक्रमण पर चले तीन बुलडोजर एक माह पूर्व नोटिस देने पर भी नहीं हटाया गया था अतिक्रमण प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गोपाल और मैदापुर मे अतिक्रमण पर दुसरे दिन भी मंगलवार को तीन बुलडोजर चलाया गया.जहाँ गोपालपुर गोपाल चौक से सरफुददीनपुर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के दोनो किनारे,सरफुददीनपुर पुरानी चौक से लेकर मैदापुर तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारे 50 से अधिक अतिक्रमित दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया.जो सड़क की सरकारी जमीन पर बर्षो से दुकान बना हुआ था.जहाँ प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ डाक्टर प्रेम कुमार,बीडीओ प्रिया कुमारी,सीओ विश्वजीत कुमार,राजस्व अधिकारी जीतेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया,सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार,अन्नपूर्णा कुमारी,प्रीति कुमारी,सहायक सब इंस्पेक्टर रंजय कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व पुख्ता स्थानीय और जिला सुरक्षा बलों की मौजूदगी मे अतिक्रमण मुक्त कार्य शुरू किया गया.जिसको लेकर मजिस्ट्रेट भी जिला से नियुक्त किया गया है.जब अतिक्रमणकारियों ने अंचल अमीन के द्वारा पैमानाइस और चिन्हित जमीन तक प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ डाक्टर प्रेम कुमार और सीओ विश्वजीत कुमार ने लगभग एक माह पूर्व नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.जहाँ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल सहित अन्य विकास और यातायात को लेकर सड़क चौड़ीकरण कार्य करना है.जिसको लेकर कुछ अतिक्रमणकारी ने चिन्हित जगह से कुछ दुरी तक खुद अतिक्रमण हटाया था.लेकिन चिन्हित जगह तक अतिक्रमण नही हटाने पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा.जहाँ शाम तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.इस दौरान बिजली के बिधुत प्रवाह को भी रोक दिया गया था.ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.वही अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अमीन,पीएचईडी के कनीय अभियन्ता सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.वही प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ डाक्टर प्रेम कुमार,बीडीओ प्रिया कुमारी,सीओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारीयों के द्वारा चिन्हित जगह तक अतिक्रमण नही हटाया गया था.जहाँ दो बार समय देने के बाबजूद भी लोगो ने अधुरा अतिक्रमण ही हटा पाया.जिसको लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मे शान्तिपूर्ण अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू किया गया है.जहाँ अभियान अतिक्रमण मुक्त तक जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel