22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक में बने गुप्त तहखाना से 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

150 cartons of foreign liquor recovered

सरैया थाना के मोहम्मदपुर नया टोला में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई हरियाणा से तस्करी कर लायी थी शराब की खेप, जाना था मोतीपुर उत्पाद थाने में पकड़ाये दोनों धंधेबाज से पूछताछ है जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना के मोहम्मदपुर नया टोला में छापेमारी करके बुधवार को एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. ट्रक के अंदर बनाये गुप्त तहखाने में 150 कार्टन विदेशी शराब छिपा कर रखा गया था, जिसकी खुले बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गयी है. छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान मुसहरी थाना के तरौरा गोपालपुर निवासी छोटन सहनी और वैशाली जिला के लालगंज थाना के पुरैनिया निवासी पंकज कुमार के रूप में किया गया है. छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में गुरुवार की देर शाम तक दोनों धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही थी. उनके मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक ट्रक में छिपाकर विदेशी शराब की खेप लायी गयी है. धंधेबाज सरैया होकर इसको मोतीपुर ले जाकर उसकी एक लाइन होटल के समीप लोकल धंधेबाज को डिलीवरी करेंगे. सूचना के आलोक में विशेष टीम का गठन करके छापेमारी की गयी. और शराब लोड ट्रक को जब्त किया गया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार धंधेबाज कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है, उसका कहना है कि दोनों को 30 हजार रुपये देकर कहा गया कि यह ट्रक मुजफ्फरपुर के माेतीपुर में पहुंचाना है, वहां कुछ लोग आएंगे उसको ट्रक हवाले कर देना. हालांकि, उत्पाद थानेदार का कहना है कि दोनों धंधेबाज झूठ बोल रहा है. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों अपने नेटवर्क के अन्य साथियों को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel