26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बोचहां में आवारा कुत्तों ने 15 लोगों को काटा, घरों में दुबके लोग

बोचहां में आवारा कुत्तों ने 15 लोगों को काटा, घरों में दुबके लोग

Audio Book

ऑडियो सुनें

आदिगोपालपुर पंचायत के मानिकपुर टोला में किया हमला कई लोग बाल-बाल बचे, जख्मी लोगों ने सीएचसी में कराया इलाज प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है़ रोज किसी न किसी पंचायत में ये आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. बुधवार की सुबह आवारा कुत्तों ने आदिगोपालपुर पंचायत के मानिकपुर टोला में हमला कर दिया. कुछ ही देर में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काट लिया. इसके बाद देखते ही देखते पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया. लोग डर से घरों में दुबक गये़ वहीं दहशत के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं गये. मामले को लेकर ग्रामीण धनई सहनी ने बताया कि बुधवार की सुबह उसका भतीजा राजीव कुमार दूसरे प्रदेश से लौट रहा था. जहां गांव में प्रवेश करते ही कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसके सिर में काट लिया. इसके बाद वह गांव में टहलने जा रहा था़ इसी बीच एक कुत्ते ने उस पर हमला किया. लेकिन वह बाल-बाल बच गए. इसके बाद देखते ही देखते कुत्तों ने झुंड में गांव में योगी साहनी की पत्नी, सूरदास की पत्नी व माली भगत समेत कई लोगों को काट लिया. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और लोग अपने-अपने घरों में छिप गये. वहीं कुत्ते मक्के के खेत की ओर भाग गये. दोपहर में करनपुर दक्षिणी में भी कुत्ते के झुंड ने खेत मे काम कर रही महिला व पुरुषों को निशाना बनाया. इसमें अवध सहनी, नंदिनी कुमारी, अनिल कुमार यादव व सीता सहनी की पत्नी शामिल है.इसमें सीता सहनी की पत्नी के चेहरे पर काटने के कारण गम्भीर जख्म है.मामले को लेकर अवध सहनी ने बताया कि वह पटवन के लिए खेत में गया था, वहीं काट लिया. जबकि नंदिनी कुमारी अपने घर में थी तभी कुत्ते ने घर में घुसकर काट लिया. वहीं लोगों को बचाने आये अनिल कुमार यादव पर कुत्ता हमला कर दिया और उसके गर्दन में काट लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुत्ते को मार दिया. सभी को इलाज के लिए सीएचसी बोचहां में लाया गया, जहां इलाज के बाद सभी घर लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel