33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कंटेनर में बने तहखाने से 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद, यूपी के दो धंधेबाज गिरफ्तार

कंटेनर में बने तहखाने से 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद, यूपी के दो धंधेबाज गिरफ्तार

Audio Book

ऑडियो सुनें

: उत्पाद विभाग की टीम ने पारू- देवरिया पथ पर की कार्रवाई

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्पाद विभाग की टीम ने पारू देवरिया पथ स्थित बड़ा दाऊद गांव के पास हरियाणा नंबर के कंटेनर से 15 कार्टन शराब बरामद की है. शराब माफिया उत्पाद विभाग व पुलिस को चकमा देने के लिए चालक के पीछे केबिन में विशेष तहखाना बनाकर रखा था. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. छापेमारी के दौरान मौके से यूपी के इटावा जिला के फ्रांस कॉलोनी डूंगरी के रहने वाले अभिषेक सक्सेना और संजय कुमार के रूप में किया गया है. गिरफ्तार दोनों धंधेबाज से रविवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में पूछताछ की है. उनसे पूछताछ के आधार पर लोकल धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है.

उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारू देवरिया पथ होकर शराब लोड एक कंटेनर गुजरने वाली है. सूचना के आलोक में उनकी टीम ने बड़ा दाऊद गांव में नाकेबंदी की. इस बीच एक हरियाणा नंबर की कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया. उसको रोक कर तलाशी ली तो कंटेनर में शराब नहीं मिली. चालक के केबिन की तलाशी ली गयी तो उसके अंदर एक विशेष तहखाना बना हुआ दिखा. उसकी तलाशी ली तो 15 कार्टन शराब बरामद की गयी. इसके बाद कंटेनर में सवार दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया.

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

शराब माफिया सुमंत मिश्रा के नेटवर्क में शामिल धंधेबाज को किया जा रहा चिन्हित

मुजफ्फरपुर. बोचहां पुलिस के हत्थे चढ़े जिले के टॉप टेन शराब माफियाओं में शामिल सुमंत मिश्रा के सिंडिकेट से जुड़े धंधेबाजों को चिन्हित करने में पुलिस जुट गयी है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बोचहां थानेदार को इस सिंडिकेट से जुड़े सभी धंधेबाजों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी करने को कहा है. पूछताछ के दौरान उसने दो दर्जन से अधिक धंधेबाजों के नाम की जानकारी पुलिस को दी थी. बोचहां पुलिस सुमंत मिश्रा के शराब से अर्जित संपत्ति का भी आकलन कर रही है. इसकी जब्ती को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel