मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 फरवरी को भगवान शिव की बरात शहर के लिए यादगार बनेगी. शिव बरात के 50वें वर्ष में अनोखी बरात निकाली जायेगी, जो करीब दो किमी लंबी होगी. इसमें दो हजार से अधिक भक्त शामिल होंगे.
Advertisement
महाशिवरात्रि पर शिव की बरात में दिखेगा कला का संगम
मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 फरवरी को भगवान शिव की बरात शहर के लिए यादगार बनेगी. शिव बरात के 50वें वर्ष में अनोखी बरात निकाली जायेगी, जो करीब दो किमी लंबी होगी. इसमें दो हजार से अधिक भक्त शामिल होंगे. बरात में 230 देवी-देवताओं के प्रतिरूप में कलाकार रथ व बग्घी पर सवार […]
बरात में 230 देवी-देवताओं के प्रतिरूप में कलाकार रथ व बग्घी पर सवार रहेंगे. 11 फुट ऊंचा शिव रथ भी बरात में चलेगा, जिस पर सप्तऋषि भगवान शिव की पूजा करते दिखेंगे. हिमालय पर मां पार्वती तपस्या करती दिखेंगी. बरात के गुजरने वाले मार्ग पर 108 तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं, जिसे फूलों व लाइटों से सजाया जायेगा. बरात में इस बार गांव की लोक कला को भी शामिल किया जा रहा है.
शहर के एक दर्जन बैंडों के अलावा सिंघा व खुरदगिया बाजा भी बरात में ओम् नम: शिवाय का धुन बजाता हुआ चलेगा. बरात में देवी-देवता बनने के लिए बाहर से भी कई कलाकार बुलाये गये हैं. बरात की तैयारी में संयोजक व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, गोपी किशन सहित दो दर्जन कलाकार जुटे हुए हैं.
वर्ष 1971 से शुरू हुई थी बरात की परंपराशहर में वर्ष 1971 से शिव बरात की परंपरा शुरू हुई थी. बरात के संयोजक व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद बताते हैं कि 1971 में उनके मन में इच्छा जगी की बरात निकाली जाये. उस दौरान लोगों के सहयोग से 700 रुपये जमा हुए थे. कलाकार लखी प्रसाद व ऊमा भाई तंबू वाले के साथ मिल कर गोला रोड स्थित रामभजन आश्रम से बरात निकाली गयी.
जीवन में कितनी भी मुश्किलें आयी. लेकिन किसी भी वर्ष बरात में व्यवधान नहीं हुआ. यह बरात शहर के सांप्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक है. सभी धर्म के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और बरात निकालने में हमारा सहयोग करते हैं.
230 देवी-देवता के रूप में शामिल होंगे शहर व बाहर के कलाकार
आमगोला मंदिर में होगा बाबा का महाशृंगार
मुजफ्फरपुर. महाशिवरात्रि के दिन आमगोला महामाया स्थान मंदिर में सुबह से एक बजे दोपहर तक जलाभिषेक किया जायेगा. इसके बाद दोपहर तीन बजे से बाबा का रुद्राभिषेक कर महाशृंगार किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को मंदिर समिति की बैठक में लिया गया.
मौके पर भाजपा नेता राकेश पटेल, इंद्रजीत कुमार सिंह, अवनीश लल्ला, चंदन कुमार, शेखर अरोड़ा, सन्नी कुमार, विकास कुमार, विक्रम कुमार, धीरज कुमार, नंद किशोर गुप्ता, सूरज कुमार व पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
रामभजन आश्रम से पहले गरीबनाथ मंदिर जायेगी बरात
बरात रामभजन आश्रम से निकल कर पहले गरीबनाथ मंदिर जाएगी. यहां एक रथ पर बाबा का शिवलिंग रखा जायेगा. इसके बाद बरात दुर्गा स्थान मंदिर रोड, सर्राफा बाजार, पुरानी बाजार, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, कल्याणी, मोतीझील, धर्मशाला चौक, इस्लामपुर, सूतापट्टी, सरैयागंज व छाता बाजार होते हुए वापस गरीबनाथ मंदिर पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement