18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के लिए पुलिस पर हमला थानाध्यक्ष सहित 12 पुलिसकर्मी जख्मी

मोतीपुर : चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए रतनपुरा बखरा निवासी हरिशंकर राय के घर छापेमारी के लिए पहुंची मोतीपुर पुलिस पर बुधवार की रात लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस से राइफल छीनने का प्रयास किया. सरकारी सम्पति को नुकसान भी पहुंचाया. हमले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित 12 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. […]

मोतीपुर : चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए रतनपुरा बखरा निवासी हरिशंकर राय के घर छापेमारी के लिए पहुंची मोतीपुर पुलिस पर बुधवार की रात लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस से राइफल छीनने का प्रयास किया. सरकारी सम्पति को नुकसान भी पहुंचाया. हमले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित 12 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

जख्मी सभी पुलिसकर्मियों की चिकित्सा मोतीपुर पीएचसी में करायी गयी. जख्मी पुलिसकर्मियों में तीन महिला पुलिसकर्मी महिला भी है. जख्मी सिपाही आदित्य को डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस पर हमला में 15 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें एक लड़की, एक महिला और एक पुरुष हरेंद्र राय शामिल है. पुलिस ने एक बोलेरो व बाइक भी जब्त किया है.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरिशंकर राय के घर चोरी की बाइक छिपाकर रखा गया है. हरिशंकर राय का पुत्र राहुल चोरी की बाइक बेचने के व्यवसाय से जुड़ा है. इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंचकर बाइक का सत्यापन करने लगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान हरिशंकर राय के परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर जुट गए.
पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने लगे. जब उन्हें रोका गया तो सभी ने लाठी डंडे से लैस होकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों से उसके हथियार छिनने का प्रयास किया गया. गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. बाद में और पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद हमलावर भागने लगे, जिसमें से तीन को पकड़ा गया. जख्मी पुलिसकर्मियों में थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अलावे दरोगा महेश्वर मण्डल, सशस्त्रबल सुनंदा कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, आदित्य आनंद, प्रिय रंजन कुमार, धीरेंद्र यादव, सर्वजीत पासवान, कन्हैया कुमार, चौकीदार विकास कुमार और नवलकिशोर राय शामिल है.
जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसमें हरिशंकर राय, राहुल कुमार, हरेंद्र राय, राजू कुमार सहित पंद्रह लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हरेंद्र राय को गिरफ़तार किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. बाकी अभियुक्तों के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. लोगों ने हमला कर हरिशंकर राय के पुत्र को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया.
वहीं हरिशंकर राय के परिजनों ने बताया कि कुछ लोग सादे लिबास में रात में आये. घर में घुसने लगे. जिन्हें रोका गया. सादे लिबास में होने के कारण पुलिस पहचान में नहीं आ सकी. उन्होंने पुलिस के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया. बताया कि पुलिस ने ही उनके घर में घुसकर लोगों की पिटाई कर दी. सामानों को तोड़ दिया. पड़ोसियों को भी पीटा. उनलोगों के घरों, गाड़ियों, चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मोतीपुर पहुंच जख्मियों का हालचाल जाना. कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें