मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के चूना भट्टी रोड से शास्त्रीनगर जाने वाली रोड में बुधवार की देर रात प्रॉपर्टी डीलर अफरोज आलम पर बदमाशों ने गोली चला दी. वह बाल बाल बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. मौके से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस बरामद की है. अफरोज रामबाग चौड़ी का रहने वाला है. उसने बताया है कि वह अपने घर आ रहा था.
इसी दौरान बाइक सवार तीन ने उस पर गोली चला दी. वह भाग कर बगल में बन रहे सरस्वती पूजा के पंडाल में जा छिपा. पुलिस का कहना है कि पूर्व के विवाद में गोली चली है.जांच की जा रही है.
