28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड में पॉक्सो कोर्ट का आज आयेगा फैसला

मुजफ्फरपुर : चर्चित बालिका गृह कांड में दिल्ली स्थित साकेत पाॅक्साे काेर्ट मंगलवार को फैसला सुनायेगा. इस मामले में ब्रजेश ठाकुर समेत 21 आरोपी हैं. इस मामले में अब तक फैसले की तिथि अंतिम समय में दो बार टल चुकी है. माना जा रहा है कि कोर्ट पहले आरोपितों को दोषी करार देगा. फिर सजा […]

मुजफ्फरपुर : चर्चित बालिका गृह कांड में दिल्ली स्थित साकेत पाॅक्साे काेर्ट मंगलवार को फैसला सुनायेगा. इस मामले में ब्रजेश ठाकुर समेत 21 आरोपी हैं. इस मामले में अब तक फैसले की तिथि अंतिम समय में दो बार टल चुकी है.

माना जा रहा है कि कोर्ट पहले आरोपितों को दोषी करार देगा. फिर सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. पूर्व में 14 नवंबर को नयी दिल्ली में अधिवक्ता-पुलिस विवाद की वजह से और 12 दिसंबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के छुट्टी पर रहने के कारण फैसले की तिथि टल चुकी है. मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह की बच्चियों के साथ यौन शोषण, हिंसा और अत्याचार के मामले में सीबीआइ ने 18 दिसंबर 2018 को पाॅक्साे एक्ट धाराओं के तहत आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था.
साकेत पाॅक्साे काेर्ट में अक्तूबर माह में ही साक्ष्य पर अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से बहस और दलीलें पूरी हाे चुकी हैं. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर समेत 20 आरोपित जेल में हैं, एक आरोपितडॉ प्रोमिला को सीबीआइ अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें