29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली विकास समेत 16 पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : हथियार के साथ गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली विकास कुमार रजक समेत 16 के खिलाफ मोतीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार अनिल कुमार के बयान पर यह कार्रवाई की गयी है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद को इस केस का जांच अधिकारी बनाया गया है. आंध प्रदेश व झारखंड समेत कई राज्यों […]

मुजफ्फरपुर : हथियार के साथ गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली विकास कुमार रजक समेत 16 के खिलाफ मोतीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार अनिल कुमार के बयान पर यह कार्रवाई की गयी है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद को इस केस का जांच अधिकारी बनाया गया है.

आंध प्रदेश व झारखंड समेत कई राज्यों में नक्सली वारदात को अंजाम देने के मामले में वांटेट विकास कुमार रजक को रविवार को मेडिकल जांच कराने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
एसटीएफ व एसएसबी की पूछताछ में विकास का संबंध रामप्रवेश बैठा, लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर, रोहित सहनी व रामबाबू उर्फ राजन समेत 16 नक्सलियों के साथ होने की बात बतायी है. पुलिस टीम प्राथमिकी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
विकास को शनिवार की अहले सुबह एटीएफ व एसएसबी 32 वी बटालियन की संयुक्त टीम ने उसके रसुलागंज स्थित गांव से गिरफ्तार किया था. वह लंबे समय से मोतीपुर में अपनी पहचान छिपाकर नक्सली गतिविधियों को संचालित करने व कमजोर पर रहे संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रह रहा था. उसके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक नक्सली पोस्टर व 11 नक्सली पर्चा बरामद हुई थी .
विकास जोनल कमांडर रामप्रवेश बैठा उर्फ सतीश जी उर्फ राकेश जी का साला है. रामप्रवेश के जेल जाने के बाद वह नक्सली गतिविधियों को संचालित करने में अहम भूमिका निभा रहा था. मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली, मोतिहारी, छपरा व शिवहर आदि जिलों में नक्सलियों को संगठित कर लेवी वसूनने व आदि गतिविधियों शामिल रहा है.
– विवि पुलिस पर हमला करने में रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
14 फरवरी 2014 में आंध्रप्रदेश की पुलिस की छापेमारी के दौरान विवि परिसर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में पुलिस टीम पर पथराव करके भागने के मामले में विकास रजक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. उसके खिलाफ विवि थाने में कांड संख्या 6/14 दर्ज है. विवि थानेदार रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दो जनवरी को कोर्ट खुलते ही रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेंगे.
एसएसबी के कंपनी कमांडर गृहमंत्री के साथ करेंगे डिनर
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले में नक्सलियों के सफाये में अहम भूमिका निभानेवाले एसएसबी 32 वीं बटालियन पारू के कंपनी कमांडर कुमार ऋतुराज गृहमंत्री अमित साह के साथ डिनर करेंगे. गृहमंत्रालय के आमंत्रण पर वे रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. 31 दिसंबर की रात दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में उनको सम्मानित किया जायेगा.
इस समारोह में देश के कोने – कोने से अपनी जान की बाजी लगाकर रक्षा करनेवाले वीर जवानों को सम्मानित किया जाना है. उनमें मुजफ्फरपुर जिले से एकलौता एसएसबी के कंपनी कमांडर कुमार ऋतुराज को शामिल किया गया है. 2019 में कुमार ऋतुराज ने जिले में करीब 30 नक्सलियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा.
हार्डकोर नक्सली रमेश पासवान के इनकाउंटर में भी अहम भूमिका निभायी थी. जून 2018 में कुमार ऋतुराज ने बेला स्थित एसएसबी के 32 वीं बटालियन में योगदान दिया. उन्होंने नक्सली के जोनल कमांडर भास्कर, हार्डकोर नक्सली विकास कुमार रजक, तिरहुत जोनल कमांडर संजय राम, राजा सहनी समेत 50 से अधिक नक्सली को पकड़कर जेल भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें