मुजफ्फरपुर : दारोगा बहाली परीक्षा की समाप्ति के बाद पहली पाली के परीक्षार्थी घर वापसी के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. इसके बाद अपने रूट की ट्रेन का इंतजार करने लगे. इसी बीच पोरबंदर एक्सप्रेस आने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी ट्रैक के दोनों ओर पहुंच गये. ट्रेन के आते ही चढ़ने के लिए अफरातफरी मच गयी. इसमें कई चोटिल भी हो गये.
Advertisement
परीक्षार्थियों ने पोरबंदर, गोंदिया सहित कई ट्रेनों में जमाया कब्जा
मुजफ्फरपुर : दारोगा बहाली परीक्षा की समाप्ति के बाद पहली पाली के परीक्षार्थी घर वापसी के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. इसके बाद अपने रूट की ट्रेन का इंतजार करने लगे. इसी बीच पोरबंदर एक्सप्रेस आने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी ट्रैक के दोनों ओर पहुंच गये. ट्रेन के आते ही चढ़ने के […]
वहीं, गोंदिया एक्सप्रेस के आने के बाद फिर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमाया. जनरल से लेकर स्लीपर बोगी में परीक्षार्थी खचाखच भर गये. परीक्षार्थियों ने कई यात्रियों को सीट से जबरन उठाया. इस कारण यात्रियाें ने हंगामा भी किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया.
इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया गया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में कंफर्म सीट होने के बाद भी जगह नहीं मिला. कई यात्री बोगी में चढ़ नहीं सके. दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने पर एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी आम्रपाली एक्सप्रेस, सवारी ट्रेन सहित अन्य में कब्जा जमा लिया. मौके पर पुलिस के नहीं से यात्री परेशान रहे.
पूछताछ काउंटर पर हंगामा, नहीं पहुंची पुलिस
दूसरी पाली में परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थी पूछताछ काउंटर पर हंगामा किया. अफरातफरी मचने पर जब पूछताछ कर्मचारियों ने आरपीएफ व जीआरपी को एनाउंस कर बुलाया तो पुलिस कर्मियों ने बात को अनसुना कर दिया. इसके बाद किसी तरह से कर्मचारियों ने गेट बंद कर खुद को अंदर रहकर बचाया. बताया जा रहा है कि सभी एक साथ लाइन तोड़कर अपने ट्रेन के बारे में पूछताछ करने लगे. इस पर कर्मचारियों ने लाइन लगाकर अंदर आने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement