23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट और कोर्ट कैंपस रहा खाली

मुजफ्फरपुर : राजद के बिहार बंद का असर सरकारी कार्यालयों पर भी दिखा. शनिवार को आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय और कोर्ट कैंपस पूरी तरह से खाली रहा. किसी तरह के बच-बचाकर पहुंचे लोग ही कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके. अधिकतर मामलों में संबंधित कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर कर दी. समाहरणालय […]

मुजफ्फरपुर : राजद के बिहार बंद का असर सरकारी कार्यालयों पर भी दिखा. शनिवार को आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय और कोर्ट कैंपस पूरी तरह से खाली रहा. किसी तरह के बच-बचाकर पहुंचे लोग ही कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके. अधिकतर मामलों में संबंधित कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर कर दी.

समाहरणालय परिसर और आयुक्त कार्यालय में आम लोगों की मौजूदगी काफी कम दिखी. यहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी चल रही है. इसलिए पोस्ट, बैनर और फ्लैंग निर्माण का कार्य करनेवाले मजदूर किसी तरह से पहुंचने में सफल हो गये थे.
कभी-कभार एक-दो घंटे पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की बाइक या किसी अधिकारी के चार-पहिया वाहन के गुजरने पर समाहरणालय परिसर का सन्नाटा थोड़ी देर के लिए टूटता जरूर था.
हनुमान मंदिर पर धूप सेंकते रहे अधिवक्ता
कोर्ट परिसर में भी पूरी तरह से सन्नाटा रहा. किसी तरह से कोर्ट पहुंचे कुछ मुवक्किल अपनी पेशी या गवाही दर्ज करा पाये. अधिकांश मामलों में संबंधित कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर कर दी. अधिवक्तागण अपने मुवक्किल का अगला डेट लेने के बाद अपने कक्ष या बाहर धूप सेंक रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें