पैक्स चुनाव के चौथे चरण में जिले के बोचहां, कुढ़नी व साहेबगंज प्रखंडो के विभिन्न पैक्सों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. औसत तीनों प्रखंडों में 55.41 प्रतिशत मतदान हुआ. बोचहां में 59.43 प्रतिशत, साहेबगंज में 61.45 प्रतिशत, वहीं कुढ़नी में 59.43 प्रतिशत पैक्स सदस्यों ने वोट डाले. 70 पैक्सों के लिए 224 बूथ बनाये गये थे.
Advertisement
पैक्स चुनाव का चौथा चरण, साहेबगंज के हुस्सेपुर पट्टी में होगा दुबारा मतदान
पैक्स चुनाव के चौथे चरण में जिले के बोचहां, कुढ़नी व साहेबगंज प्रखंडो के विभिन्न पैक्सों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. औसत तीनों प्रखंडों में 55.41 प्रतिशत मतदान हुआ. बोचहां में 59.43 प्रतिशत, साहेबगंज में 61.45 प्रतिशत, वहीं कुढ़नी में 59.43 प्रतिशत पैक्स सदस्यों ने वोट डाले. 70 पैक्सों के लिए 224 बूथ बनाये गये थे. […]
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट बूथों की मॉनिटरिंग करते रहे. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. साहेबगंज के हुस्सेपुर पट्टी में कुछ तकनीकी वजह से मतदान को स्थगित कर दिया गया. यहां दुबारा वोट डाला जायेगा. पांचवें व अंतिम चरण के लिए मंगलवार को मतदान होगा.
34 पंचायतों में 59.43 प्रतिशत मतदान
कुढ़नी : सूबे के सबसे बड़े प्रखंड में रविवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. प्रखंड के 39 पंचायत में से सिर्फ 34 पंचायतों में चुनाव कराया गया. इसके लि, सौ बूथ बनाये गये थे. सभी बूथों को मिलाकर 53 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर बनाये गये बूथों पर मतदाताओं की भीड़ सुबह सात बजे से शुरू हो गई.
सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान तीन बजे समाप्त हुआ .मतदान में महिला वोटरों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह के साथ किया. मतदान को लेकर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार ,सीओ सह मजिस्ट्रेट रम्भू ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे.
इधर चैनपुर वाजिद ,रघुनाथपुर मधुवन और मोहम्मदपुर मोबारक पंचायत में प्रत्याशी के निर्विरोध होने पर मतदान नहीं कराया गया जबकि बंगरा वंशीधर व महंत मनियारी में तकनीकी कारणों से चुनाव नहीं हो सका.
मतदान को लेकर कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविन्द प्रसाद , तुर्की प्रभारी ललित कुमार ,फकुली प्रभारी राजेश रंजन पुलिस बल और एसटीएफ के जवानों के साथ कड़ी चौकसी करते रहे .बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान होने की जानकारी दी है .
फर्जी वोटिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चटकायी लाठी
लदौरा पंचायत के लिए प्राथमिक विद्यालय पर मतदान केंद्र बनाया गया था. यहां पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान करीब दो घंटे तक शांतिपूर्ण चला लेकिन दो घंटे बाद एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया. इसे लेकर हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसकी सूचना खुद प्रत्याशी ने बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार को दी. इसके बाद पहुंची एसटीएफ ने भीड़ को तीतर बितर किया.
महिलाओं के साथ बूढ़ों में भी दिखा उत्साह
मनियारी. पैक्स चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. शाहपुर मरीचा मतदान केंद्र संख्या 34 पर भाग संख्या ख, ग, घ पर मतदान के लिए कतार में लगी चिंता देवी,फूलकुमारी देवी,अनिता देवी,ज्योति कुमारी समेत सैकड़ों महिलाओं ने बारिश में उत्साह दिखाया. जिला पार्षद रीना कुमारी ने शांतिपूर्ण हो रहे मतदान का जायजा लिया.
सुबधिया नूर गांव से भाग संख्या ”ख” पर मतदान कर बांस के छड़ी के सहारे लौट रहे 98 वर्षीय वयोवृद्ध किसान पांचू पासवान खूब उत्साहित थे. 90 वर्षीय यदुनंदन राम, 85 वर्षीय आनंदी राय दोनों अपने गांव छपकी से छड़ी के सहारे अपने भतीजा रामवृक्ष व पड़ोसी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement