मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद बैंक लुटेरा गिरोह के शातिर शहियारे को रिमांड पर लेकर सदर पुलिस पूछताछ करेगी. इस संबंध में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने केस के आइओ को निर्देश दिया है. आइओ उसके रिमांड के लिए जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है.
Advertisement
शातिर शहियारे को रिमांड पर लेगी पुलिस
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद बैंक लुटेरा गिरोह के शातिर शहियारे को रिमांड पर लेकर सदर पुलिस पूछताछ करेगी. इस संबंध में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने केस के आइओ को निर्देश दिया है. आइओ उसके रिमांड के लिए जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है. दो दिन पूर्व […]
दो दिन पूर्व डुमरी स्थित सिंडिकेट बैंक से लूट के प्रयास मामले में शामिल शहियारे ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. केस के आइओ दारोगा राजेश कुमार राकेश ने बताया कि शहियारे को रिमांड पर लेने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों से निर्देश मिला है.
रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. उससे गिरोह के सरगना सोनू व अन्य फरार साथियों का नाम व ठिकाने की जानकारी मिल सके. घटना में शामिल सात लुटेरों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इन लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि पूरी साजिश शहियारे ने रची थी. वारदात में शामिल एक लुटेरा शाकिब अभी भी फरार है.
पुलिस उसकी का सुराग समेत अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करने के लिए शहियारे को रिमांड पर लेगी. चार दिसंबर को हथियार से लैस लुटेरों ने सिंडिकेट बैंक में धावा बोला था. लेकिन कैश लूटने में विफल रहे. भागने के क्रम में भीड़ ने एक लुटेरा अमन सुल्तान को पिस्टल व बाइक के साथ धर दबोच कर उसकी जम कर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था. उसी की निशानदेही पर अन्य छह की गिरफ्तारी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement