जख्मी खाद व्यवसायी की हालत स्थिर, निजी अस्पताल में इलाज
Advertisement
मुजफ्फरपुर में खाद दुकान, तो सकरा में बाजार बंद
जख्मी खाद व्यवसायी की हालत स्थिर, निजी अस्पताल में इलाज मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर में लूट के दौरान व्यवसायी कृष्ण कुमार बंका उर्फ बबलू बंका को गोली मारने के विरोध में शुक्रवार को खाद-बीज की दुकानें बंद रहीं. घटना से आक्रोशित बिहार कृषि सामग्री विक्रेता संघ ने इसकी कड़ी निंदा की है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के […]
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर में लूट के दौरान व्यवसायी कृष्ण कुमार बंका उर्फ बबलू बंका को गोली मारने के विरोध में शुक्रवार को खाद-बीज की दुकानें बंद रहीं. घटना से आक्रोशित बिहार कृषि सामग्री विक्रेता संघ ने इसकी कड़ी निंदा की है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया के नेतृत्व में कार्रवाई को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी जयंत कांत से मिले. इसमें अध्यक्ष संजय कुमार हिसारिया, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, विदेंश्वर साह, सुधांश नारयाण आदि शामिल थे. उन्होंने 48 घंटों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
एसएसपी से मुलाकात के बाद मोतीलाल छापड़िया ने बताया कि व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया गया है. उन्होंने हमारी बातों को गंभीरता से लिया है. साथ ही व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर बाइक पेट्रोलिंग कराने का अश्वासन दिया है. इधर, ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाजरत कृष्ण कुमार बंका की हालत स्थिर बतायी जा रही है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.
आदित्य बंका के बयान पर नगर थाने में पांच अपराधियों पर प्राथमिकी
जख्मी व्यवसायी कृष्ण कुमार बंका उर्फ बबलू बंका के छोटे भाई आदित्य बंका के बयान पर शुक्रवार की शाम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में आदित्य ने बताया कि गुरुवार की रात प्रभात जर्दा फैक्टरी रोड स्थित खाद-बीज गोदाम से अपनी कार से सूतापट्टी राेड स्थित घर से लिए निकले थे.
गाड़ी में उनके साथ चालक वीरेंद्र कुमार, स्टाफ संजय कुमार व कंम्प्यूटर ऑपरेटर अर्जुन था. गोदाम से 50-60 गज आगे निकलते ही एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश उनकी कार के पास आकर गाली-गलौज करते हुए चालक के साथ मारपीट करने लगे.
इसके बाद उसके तीन साथी पैदल आये और पिस्टल तानते हुए धमकी दी कि गाड़ी से उतरो, नहीं तो गोली मार देंगे. डर से सभी गाड़ी से बाहर निकल गये. इस बीच चालक व स्टाफ ने गोदाम में भागते हुए हल्ला किया. शोर सुनकर उनका बड़ा भाई कृष्ण कुमार बंका और पलदार समेत अन्य लोग बाहर निकले.
इसके बाद अपराधियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की, फिर एक गोली उसके भाई को मार दी. अपराधियों ने उनका और दो स्टाफ का मोबाइल छीन लिया. उनका पर्स ले गये, जिसमें 5200 रुपये नकद था. जख्मी कृष्ण कुमार बंका के होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि गाड़ीमें पैसा था या नहीं. आदित्य ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उनको गाड़ी में पैसा होने या नहीं होने की जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement