मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की बेटी शिवांगी ने इतिहास रच दिया है. शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट होंगी. वह दो दिसंबर को कोच्चि नौसेना बेस में शामिल होंगी. सब लेफ्टिनेंट शिवांगी फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमान उड़ायेगी.
शिवांगी ने एयरक्रॉफ्ट पायलट की ट्रेनिंग एयरफोर्स एकेडमी डौंडियाल में पूरी की है. इसी महीने ट्रेनिंग पूरी हो गयी. भगवानुपर के सर गणेशदत्त नगर में रहने वाले हरिभूषण सिंह और प्रियंका की पुत्री शिवांगी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. शिवांगी ग्रेजुएट होने के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट है. मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी से पढ़ाई की है.
इसके बाद सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक का कोर्स किया. भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया था. पिछले साल जून में वाइस एडमिरल एके चावला ने औपचारिक तौर पर उन्हें कमीशन किया था. नौसेना की विमानन शाखा में कई महिला अधिकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और प्रेक्षक के रूप में तैनात हैं. शिवांगी की ट्रेनिंग दक्षिणी कमान में पूरी हुई है.
