14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से दो दिनों पूर्व लापता युवक 30 वर्षीय राकेश कुमार ठाकुर का सोमवार को एक खेत में शव मिला. राकेश कुमार ठाकुर , कमलेश ठाकुर का पुत्र था. बरुराज थानाध्यक्ष अनूप कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतक […]

मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से दो दिनों पूर्व लापता युवक 30 वर्षीय राकेश कुमार ठाकुर का सोमवार को एक खेत में शव मिला. राकेश कुमार ठाकुर , कमलेश ठाकुर का पुत्र था. बरुराज थानाध्यक्ष अनूप कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं.

कान से खून भी निकल रहा था. परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जतायी है. मां सुमित्रा देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम से उसका बेटा लापता था. काफी खोजबीन पर भी उसका कहीं पता नहीं चला. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक युवक का शव गांव के चौर स्थित एक खेत के पानी में पड़ा है. जब जाकर देखा गया तो शव राकेश कुमार ठाकुर का था.

सुमित्रा देवी ने बताया कि उनका बेटा दिव्यांग था. उसकी हत्या की गई है. हत्या करने वालों ने उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से खेत में लगे पानी में फेंक दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि उक्त मामले में अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें