मुजफ्फरपुर : ट्रैक के रखरखाव कार्य को लेकर नरकटियागंज-पनियाहवा रेलखंड पर दिनांक 22 व 25 नवंबर को 1.20 बजे से 6.20 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस वजह से तीन ट्रेनों को रद्द व दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
21 व 24 नवंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 55074 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर, 22व 25 नवंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 55073 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. वहीं 21 व 24 नवंबर को आनंद विहार से खुलने गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस कप्तानगंज और पनियाहवा के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.