जख्मी की पत्नी और पुलिस के विरोधाभासी बयान से उलझा मामला
Advertisement
कथैया के ठेकेदार को मारी गोली, गंभीर
जख्मी की पत्नी और पुलिस के विरोधाभासी बयान से उलझा मामला मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के सघनपुरा गांव में मंगलवार की रात ठेकेदार सनोज राय को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. उन्हें पेट के पास एक गोली लगी है. हालांकि गोली जांघ को छेदते हुए बाहर निकल गयी है. आनन- फानन में बैरिया […]
मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के सघनपुरा गांव में मंगलवार की रात ठेकेदार सनोज राय को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. उन्हें पेट के पास एक गोली लगी है. हालांकि गोली जांघ को छेदते हुए बाहर निकल गयी है. आनन- फानन में बैरिया के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. पत्नी ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर से बुलाकर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जख्मी ने दो अज्ञात लोगों पर गोली मारने की बात बतायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जख्मी सनोज राय की पत्नी बबीता देवी के अनुसार उसके पति घर पर सोए थे. तभी गांव का एक युवक उन्हें घर से बुलाकर ले गया. जब गोली चलने की आवाज सुनी, तो वह भागते हुए वहां गयी. बबिता ने बताया कि जब वह गयी, तो सभी लोग कुछ नहीं होने की बात कहकर उसका मुंह बांध दिया. उसके बेटे को भी वहां से भगा दिया.
असम में करते हैं ठेकेदारी : उसने बताया कि उनका पति असम के डिमापुर में बिजली के ठेकेदारी का काम करते हैं. हाल ही में वह घर लौटे हैं. घर बनाने के लिए कुछ ईंट भी खरीदे हैं. बबीता ने बताया कि कुछ लोग पति की हत्या करना चाहते हैं. इस कारण घर से बुलाकर गोली मारी गयी.
डीएसपी ने की पूछताछ : डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद व कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी बुधवार को हॉस्पिटल पहुंचकर जख्मी सनोज राय से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली. जख्मी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी ने अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारने की बात कही है. कहा कि रात में वह खाना खाने के बाद अपने दरवाजे पर टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आये और उसपर फायरिंग कर दी. एक गोली सिर से ऊपर से निकल गयी, जबकि दूसरा पेट में लगा और जांघ छेदते हुए बाहर निकल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement