13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू मरीज की संख्या घटने के बजाये दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. तीन दिनों में एसकेएमसीएच के वायरोलॉजी लैब व पीएमसीएच से रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या अब 157 हो गयी है. पिछले […]

मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू मरीज की संख्या घटने के बजाये दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. तीन दिनों में एसकेएमसीएच के वायरोलॉजी लैब व पीएमसीएच से रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या अब 157 हो गयी है. पिछले तीन दिनों में 370 संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी है.

जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के छोटी कल्याणी के चार वर्षीय आयुष कुमार, मुशहरी मुरारपुर के 40 वर्षीय लक्ष्मण साह, मुशहरी के सिमराहा के 30 वर्षीय विकास कुमार, कांटी के सलेमपुर के 14 वर्षीय सिकंदर कुमार, मीनापुर के 28 वर्षीय राजेश कुमार, कटरा यजुआर के 18 वर्षीय पियुष आनंद, कांटी बीरपुर के 40 वर्षीय नूर मोहम्मद, बालूघाट के एसनाथ, अहियापुर के राकेश राय, बोचहां के मोहनपुर के 18 वर्षीय चंदन कुमार, चंदवारा के शंकर चौधरी, मीनापुर के चांदपुरा के 33 वर्षीय भाकीछन सहनी, एसकेएमसीएच परिसर के 50 वर्षीय नवल किशोर, पारू केशवपुरी भगवान की 35 वर्षीय चंदा देवी में डेंगू की पुष्टि हुई है.
एसीएमओ डॉ हरेंद्र आलोक ने बताया कि फॉगिंग हो रही है. जिला वैक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल विभाग को निर्देश दिया गया है. शहर में मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिए नाले में लार्वा को खत्म करने वाले केमिकल का छिड़काव हो रहा है.जिला वैक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार तक 60 जगहों पर छिड़काव किया जा चुका है.
सबसे अधिक मुशहरी व मीनापुर में छिड़काव किया गया है. शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 सिकंदरपुर स्टेडियम के दक्षिणी गेट से रानी सती मंदिर चौक रोड होते हुए आंबेडकर नगर पूर्वी मुहल्ला में जलजमाव क्षेत्र, संक्रमित स्थलों, छोटे बड़े नालों में टेमीफास लार्वा साइडल दवा का छिड़काव करते हुए रानी सती मंदिर से टावर चौक रोड तक के सभी नालों, जलजमाव क्षेत्र तथा सिकंदरपुर वार्ड नंबर 13 में सभी संक्रमित स्थलों एवं नालों में टेमीफास लार्वा साइडल दवा का छिड़काव फाइलेरिया कर्मी द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें