मुजफ्फरपुर : एमआइटी में पिछले महीने हुए छेड़खानी के मामले में अनुशासन समिति ने जांच शुरू कर दी है. कॉलेज की ही दो छात्राओं की शिकायत पर सात छात्रों के खिलाफ जांच चल रही है. समिति ने आरेापी छात्रों के साथ ही उनके परिजनों का भी बयान ले लिया है. वहीं शिकायत करने वाली छात्राओं का बयान भी लिया गया है. समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. 20 अक्तूबर की घटना है. 21 अक्तूबर को छात्राओं ने इसकी शिकायत की.
Advertisement
छेड़खानी के आरोपित छात्रों का अनुशासन समिति ने लिया बयान
मुजफ्फरपुर : एमआइटी में पिछले महीने हुए छेड़खानी के मामले में अनुशासन समिति ने जांच शुरू कर दी है. कॉलेज की ही दो छात्राओं की शिकायत पर सात छात्रों के खिलाफ जांच चल रही है. समिति ने आरेापी छात्रों के साथ ही उनके परिजनों का भी बयान ले लिया है. वहीं शिकायत करने वाली छात्राओं […]
आरोप है कि शाम को हॉस्टल लौटते समय गेट के पास छात्रों ने बदसलूकी की. सात छात्रों को आरोपित किया है. मामला सामने आते ही प्राचार्य ने आरोपित छात्रों को जांच रिपोर्ट मिलने तक क्लास रूम और हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया. हालांकि उसके बाद ही दिवाली और छठ की छुट्टी हो गयी, जिसके कारण जांच शुरू नहीं हो सकी. कॉलेज खुलते ही अनुशासन समिति ने जांच शुरू कर दी. आरोपित छात्रों के परिजनों को भी नोटिस भेजकर बुलाया गया.
समिति ने छात्रों व परिजनों का बयान दर्ज किया. इसके साथ ही जिस चाय की दुकान पर घटना हुई है, वहां से भी समिति ने मामले की जानकारी जुटा ली है. घटना के बाद से ही हॉस्टल सहित कैंपस की निगरानी बढ़ा दी गयी है. खासकर छात्राओं को शाम छह बजे तक हर हाल में हॉस्टल पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement