मुजफ्फरपुर : अतिक्रमण हटाने के दौरान रात्रि में शहर भ्रमण पर निकले डीएम ने मोतीझील ब्रिज के नीचे उमा मॉर्केट के सामने पूरे हिस्से में पॉर्किग बनाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बीबी कॉलेजिएट के सामने से धर्मशाला चौक तक ब्रिज के नीचे पॉर्किंग बनेगी. मोतीझील में जो लाेग बाजार करने जायेंगे, उन्हें यहीं पर वाहन पॉर्किंग करना होगा. इसके लिए जगह-जगह ब्रिज के दीवार पर पॉर्किंग जोन लिखने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
मोतीझील में ब्रिज के नीचे उमा मॉर्केट के सामने बनेगी पॉर्किंग
मुजफ्फरपुर : अतिक्रमण हटाने के दौरान रात्रि में शहर भ्रमण पर निकले डीएम ने मोतीझील ब्रिज के नीचे उमा मॉर्केट के सामने पूरे हिस्से में पॉर्किग बनाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बीबी कॉलेजिएट के सामने से धर्मशाला चौक तक ब्रिज के नीचे पॉर्किंग बनेगी. मोतीझील में जो लाेग बाजार करने जायेंगे, उन्हें यहीं […]
शहर की सड़क व नाला पर कब्जा कर अतिक्रमित करने वाले मकानों व प्रतिष्ठानों पर नगर निगम लाल निशान लगायेगा. डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने टीम बना दी है.
निगम के अमीन के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. सुरक्षा बलों की मदद से टीम को एक सप्ताह के अंदर शहर के सभी प्रमुख सड़क किनारे जितने भी मकान व प्रतिष्ठान हैं, जिनकी दीवार या छज्जा सरकारी जमीन में निकला है, उसकी पैमाइश कर अमीन को लाल निशान लगाने को कहा गया है.
इसके लिए अमीन को पेंट व रस्सी उपलब्ध करा दी गयी है. लाल निशान लगाने के एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को निगम पक्ष रखने का मौका देगा. इसके बाद जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी, तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से दीवार व छज्जा तोड़ दिया जायेगा.
नाला पर कब्जा से ही शहर में हाेता है जलजमाव
नाला पर कब्जा व अतिक्रमण के कारण ही बारिश के दिनों में शहर में जलजमाव की समस्या होती है.
मोतीझील, कल्याणी व सरैयागंज टावर के आसपास के अधिकतर दुकान व शोरूम संचालक अपने सामने नाले पर टाइल्स व सड़क के लेवल में ढलाई कर बारिश का पानी निकलने के लिए जो रास्ता बना था, उसे जाम कर चुके हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान जब जेसीबी से ढलाई को तोड़ा गया, तब पानी निकासी के लिए छोड़े गये रास्ता खुला है. नगर आयुक्त ने कहा कि दुकानदारों की हरकत को निगम बर्दाश्त नहीं करेगा.
अमीन के नेतृत्व में बनी टीम को उपलब्ध कराया गया पेंट व रस्सी
लाल निशान लगाने के बाद जेसीबी से तोड़ी जायेगी दीवार और छज्जा
छठ तक सभी प्रमुख सड़कों की नापी कर कब्जा करने वाले को करना है चिह्नित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement