27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर में देसी शराब की 72 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

हाजीपुर/राघोपुर : राघोपुर के दियारा इलाके में देसी-विदेशी शराब के धंधे खिलाफ पुलिस ने मुहिम तेज कर दिया है़ एसपी के निर्देश पर राघोपुर पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को पुलिस ने दियारा इलाके में चल रही देसी शराब की 72 भट्ठियों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. […]

हाजीपुर/राघोपुर : राघोपुर के दियारा इलाके में देसी-विदेशी शराब के धंधे खिलाफ पुलिस ने मुहिम तेज कर दिया है़ एसपी के निर्देश पर राघोपुर पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को पुलिस ने दियारा इलाके में चल रही देसी शराब की 72 भट्ठियों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया.

साथ ही, 10 हजार लीटर कच्चा जावा व 50 बोरा मीठा शराब बनाने वाले उपकरण को आग के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार एसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर मंगलवार को सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राघोपुर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन, रुस्तमपुर ओपीध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया. पुलिस टीम ने रुस्तमपुर ओपी की जफराबाद पंचायत में घंटों अभियान चला कर देसी शराब की 72 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस टीम अपने साथ जेसीबी भी ले गयी थी.
लगभग ढाई घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने नदी किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियों के बीच चल रहे शराब भट्ठियों को खोज कर ध्वस्त किया. इस दौरान 10 हजार लीटर कच्चा जावा व 50 बोरा मीठा शराब बनाने वाले उपकरण आदि को पुलिस ने आग के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद एक भी धंधेबाज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.
पुलिस के दियारा इलाके में पहुंचने से पहले ही धंधेबाज वहां से भाग निकलने में सफल रहे. इस अभियान के दौरान पुलिस तैयार देसी शराब भी बरामद नहीं कर सकी. बताया जाता है कि जफराबाद, दीवान टोक, जहांगीरपुर आदि इलाकों में नदी किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों के बीच देसी शराब की सैकड़ों भट्ठियों में देसी शराब तैयार किया जाता है. यहां तैयार शराब को धंधेबाज नदी के रास्ते दूसरे प्रखंडों में भी सप्लाई करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें