9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस वाहन का ब्रेक फेल, ठोकर से महिला सिपाही सहित 13 लोग जख्मी

लोगों ने चालक को पीटा, गाड़ी में तोड़फोड़ 25 पर प्राथमिकी दर्ज मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर ओपी के पास मंगलवार की रात पुलिस वाहन का ब्रेक फेल हो गया. इससे अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन ने एक दर्जन लोगों को ठोकर मार दी. इसमें एक महिला पुलिसकर्मी सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना […]

लोगों ने चालक को पीटा, गाड़ी में तोड़फोड़ 25 पर प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर ओपी के पास मंगलवार की रात पुलिस वाहन का ब्रेक फेल हो गया. इससे अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन ने एक दर्जन लोगों को ठोकर मार दी. इसमें एक महिला पुलिसकर्मी सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. भगदड़ जैसी स्थिति में कई लोग गिर कर घायल हो गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. उसके चालक की पिटाई कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी मिलने पर सिकंदरपुर ओपी, नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस व क्यूआरटी मौके पर पहुंच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया गया. घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से एसकेएमसीएच व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में महिला सिपाही पूनम कुमारी की स्थिति काफी गंभीर थी. उसके शरीर के निचले हिस्से में गंभीर जख्म हो गया है. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया.
पुलिस वाहन के चालक करजा थानाक्षेत्र के भटौना गांव निवासी सुरेश कुमार ठाकुर ने घटना को लेकर सिकंदरपुर ओपी पुलिस को दिये फर्द बयान में 25 अज्ञात लोगों पर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
इसमें बताया है कि वह पुलिस लाइन से सिपाही व पदाधिकारी को गाड़ी में बैठा कर अखाड़ाघाट पुल के पास दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में विधि व्यवस्था के लिए लाया था. रात करीब नौ बजे पुलिस जवान को ले जाने के लिए गाड़ी को स्टार्ट किया. इसी दौरान गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. इसमें कुछ स्थानीय लोगों व ड्यूटी में तैनात सिपाही पूनम कुमारी को धक्का लग गया. इसके बाद वह गाड़ी से नीचे उतर गया. इसी दौरान काफी भीड़ जुट गयी. भीड़ के सहयोग से यात्रियों को उठाया जा रहा था. इसी बीच 20-25 अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की.
आरोपितों ने बांस के फट्टे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. इसके बाद लोगों की मदद से उसे पुलिस लाइन लाया गया. इसके बाद बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें