29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरी बिहार में अगले 72 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, प चंपारण, पू चंपारण में भारी बारिश समुद्री तट से उठे चक्रवाती तूफान का असर 21 सेमी तक हो सकती है बारिश मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के आठ जिलों में अगले 72 घंटे में मूसलाधार बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार समुद्री तट के साइक्लोनिक सर्कुलेशन कारण ऐसा […]

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, प चंपारण, पू चंपारण में भारी बारिश

समुद्री तट से उठे चक्रवाती तूफान का असर

21 सेमी तक हो सकती है बारिश

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के आठ जिलों में अगले 72 घंटे में मूसलाधार बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार समुद्री तट के साइक्लोनिक सर्कुलेशन कारण ऐसा हो रहा है. पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान इन जिलों में गरज-चमक के साथ 21 सेमी बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

देखें वीडियोःनहीं रुक रहा बाढ़ का हाहाकार, डूब गए घर, खेत, खलिहान

आपदा विभाग के साथ सभी अंचलों को किसी भी स्थिति से निबटने के तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ के खतरे को लेकर सभी जिलों के डीएम ने चौकसी बरतने के लिए कहा है. बारिश के दौरान हवा की गति सामान्य से अधिक रह सकती है. जान माल का खतरा नहीं हो, इसके लिए लोगों को सावधानी के साथ घर से बाहर जाने की सलाह दी गयी है.

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के आशंका को देखते हुए 27 सितंबर को ऑरेंज वार्निंग, 28 को रेड वार्निंग एवं 29 को ऑरेंज वार्निंग घोषित कर दिया है. बांध के कटाव स्थल के समीप रह रहे पंचायत के लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले दिनों से हाे रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. कमला नदी का जलस्तर बीते एक सप्ताह में चार बार खतरे के निशान से ऊपर चला गया.

झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे निशान से ऊपर : लगातार हो रही बारिश के बाद कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है. बुधवार व गुरुवार को हुए हल्की बारिश के बाद कमला बलान नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो गयी है. पानी खतरा निशान से ऊपर है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी कमला नदी का जल स्तर खतरा निशान से लगभग 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया.

समस्तीपुर के मोहनपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर : समस्तीपुर के मोहनपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बुधवार की शाम डीएम ने बेड़ी विशनपुर गांव के बांध से बाढ़ का जायजा लिया़ गेज रीडर शम्भूलाल राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.65 मीटर ऊपर बह रहा था.

गुरुवार को 96.2 मिमी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को 96.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. वही अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री और न्यूनतम 24.0 डिग्री रहा.

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,दरभंगा व मधुबनी समेत पूरे बिहार के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर व सहरसा भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें