मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू के तीन और मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है. मिठनपुरा के 18 वर्षीय दानिश फैयाज, कशोपुर सकरा के मुन्ना कुमार और मनीष कुमार में डेंगू की पुष्टि बुधवार को हुई है. इसकी रिपोर्ट एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जारी की है. इसके साथ जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 16 हो गयी है. एसकेएमसीएच के माइक्रोबायलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट सीएस को भेज दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में डेंगू के तीन और मरीज मिले
मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू के तीन और मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है. मिठनपुरा के 18 वर्षीय दानिश फैयाज, कशोपुर सकरा के मुन्ना कुमार और मनीष कुमार में डेंगू की पुष्टि बुधवार को हुई है. इसकी रिपोर्ट एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जारी की है. इसके साथ जिले में […]
नहीं शुरू हुई फॉगिंग :
जिले में पिछले दो माह में 16 डेंगू के मरीज मिलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग शुरू नहीं की गयी है. प्रधान सचिव ने दो माह पहले डेंगू के एक मरीज मिलने पर जिले में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद किसी भी प्रखंड में फॉगिंग नहीं करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सभी 27 मशीनें पिछले कई माह से खराब पड़ी है. इनको ठीक कराने के नाम पर केवल पटना मुख्यालय को खराबी की सूचना दी गयी है. हालांकि, समस्तीपुर जिले से मशीन आयी थी, लेकिन अब वह भी खराब हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement