मुजफ्फरपुर : राज्य की सूखाग्रस्त पंचायतों में एक लाख 26 हजार 916 पीड़ित परिवारों के खातों में अगले 48 घंटे में तीन-तीन हजार रुपये पहुंच जायेंगे. गुरुवार को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिये चयनित परिवारों के खातों में पैसे का आॅनलाइन भुगतान किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में माउस क्लिक कर इसका शुभारंभ किया. राज्य में पहली बार सूखाग्रस्त परिवारों को तीन हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जा रही है.
Advertisement
1.27 लाख परिवारों के खातों में डाले गये 3-3 हजार
मुजफ्फरपुर : राज्य की सूखाग्रस्त पंचायतों में एक लाख 26 हजार 916 पीड़ित परिवारों के खातों में अगले 48 घंटे में तीन-तीन हजार रुपये पहुंच जायेंगे. गुरुवार को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिये चयनित परिवारों के खातों में पैसे का आॅनलाइन भुगतान किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में […]
मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड की लक्ष्मण नगर पंचायत के 57 परिवार के खाते में तत्काल सहायता योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये की सहायता भेजी गयी. इस दौरान करीब एक लाख 71 हजार रुपये की राशि खाते पर भेजी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ केके वर्मा ने बताया कि पंचायत में 2790 परिवार को चयनित किया गया है. कैबिनेट ने 18 जिलों के 102 प्रखंडों की 896 पंचायतों के सभी सूखापीड़ित परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये की तत्कालसहायता देने की मंजूरी दी थी.
मुख्यमंत्री ने इसी फैसले को अमलीजामा पहनाते हुए पीएफएमएस से कुल 38 करोड़ सात लाख 54 हजार रुपये आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा पीड़ित परिवारों के खातों मेें ट्रांसफर किये. यह राशि पीड़ित परिवारों के खाते में अगले 48 घंटे के अंदर पहुंच जायेगी. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले चरण में बारिश में 30% से अधिक की कमी वाली 896 पंचायतों के प्रति परिवार को सहायता देने का निर्णय लिया है. इन पंचायतों में 70% से कम खरीफ फसल की रोपनी हुई है.
सीएम के साथ कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, सीएम सचिवालय के अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह और सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement