मुजफ्फरपुर : लेप्रोसी मिशन चौक के पास शनिवार की दोपहर बेटे के साथ रास्ते से गुजर रही महिला को भीड़ ने बच्चा चोर समझ 200 मीटर खदेड़ दिया. इसके बाद भी लोगों ने महिला का रास्ता रोक दिया. लोगों को शक था कि महिला बच्चा चोरी कर अपने साथ ले जा रही है. महिला आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन लोग उसका बच्चा मानने को तैयार नहीं थे. बाद में उसके एक परिचित के पहुंचने के बाद महिला को सुरक्षित वहां से जाने दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
भीड़ ने महिला को बच्चा चोर समझ कर खदेड़ा
मुजफ्फरपुर : लेप्रोसी मिशन चौक के पास शनिवार की दोपहर बेटे के साथ रास्ते से गुजर रही महिला को भीड़ ने बच्चा चोर समझ 200 मीटर खदेड़ दिया. इसके बाद भी लोगों ने महिला का रास्ता रोक दिया. लोगों को शक था कि महिला बच्चा चोरी कर अपने साथ ले जा रही है. महिला आक्रोशित […]
घटना की सूचना पर मिठनपुरा थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. हालांकि, महिला के चले जाने के कारण उसका बयान नहीं दर्ज कर पायी.
थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि एक महिला को लेप्रोसी मिशन चौक के पास लोगों ने खदेड़ दिया था. बच्चा महिला का ही था. वह बनारस बैंक चौक स्थित मायके से मुशहरी थानाक्षेत्र स्थित ससुराल जा रही थी.
सूचना मिली है कि महिला का मायके में कुछ विवाद हुआ था. इसी को लेकर अपने छोटे बेटे के साथ पैदल ही अपने ससुराल जा रही थी. इसी दौरान बच्चा चोर के शक में भीड़ ने उसेखदेड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement