मुजफ्फरपुर : बैरिया के अयाचीग्राम स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर संदीप कुमार नागवंशी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 12 लाख 45 हजार 800 रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार की सुबह की है़
वारदात को अंजाम देने के बाद तीन अपराधी बाइक, जबकि तीन पैदल ही मौके से फरार हो गये. मैनेजर व कंपनी के बीसीएम राजकुमार के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पैदल भाग रहे अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया. लेकिन, अपराधियों ने पीछा कर रहे लोगों गोली मारने की धमकी दी, तो वे रुक गये.
घटना की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के साथ अहियापुर व ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस के साथ क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंच गयी. जिस रास्ते से अपराधी फरार हुए, उसी रास्ते में जाकर छानबीन की. घटनास्थल के पास पुलिस ने एक मैगजीन बरामद किया है, जिसमें दो कारतूस लोड थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गयी है़
पिस्तौल का भय दिखाकर 2.50 लाख की लूट : साहेबगंज (मुजफ्फरपुर). धनैया के पास एसएच 74 पर गुरुवार को अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा निवासी प्रमोद कुमार से 2.50 लाख रुपये लूट लिये. पीड़िता ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है़
प्रमोद ने बताया कि बाइक से मुजफ्फरपुर से भलुही जा रहे थे. भलुही में हरिश्चंद्र सहनी को ढाई लाख रुपये देना था. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा कर धनैया में घेर कर पिस्तौल का भय दिखा मोबाइल व ढाई लाख रुपये लूट लिये.