मुजफ्फरपुर : िजले में गुरुवार को अपराधियों ने िदनदहाड़े लूट की पांच वारदातों को अंजाम िदया. बैरिया के अयाचीग्राम स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर संदीप कुमार नागवंशी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 12 लाख 45 हजार 800 रुपये लूट लिये. साहेबगंज में 2.50 लाख, सरैया में 15 हजार, कटरा में 49 हजार और हथौड़ी में सात हजार की लूट हुई.
Advertisement
बैरिया में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 12.45 लाख लूटे
मुजफ्फरपुर : िजले में गुरुवार को अपराधियों ने िदनदहाड़े लूट की पांच वारदातों को अंजाम िदया. बैरिया के अयाचीग्राम स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर संदीप कुमार नागवंशी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 12 लाख 45 हजार 800 रुपये लूट लिये. साहेबगंज में 2.50 लाख, सरैया में 15 […]
अयाचीग्राम में गुरुवार की सुबह सवा ग्यारह बजे बाइक पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद तीन अपराधी पल्सर बाइक, जबकितीन पैदल ही मौके से फरार हो गये. मैनेजर व कंपनी के बीसीएम राजकुमार के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पैदल भाग रहे अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया. लेकिन, अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी, तो वे रुक गये. इसके बाद आदर्श ग्राम में घुस कर गली के रास्ते भाग निकले. जबकि, बाइक सवार अपराधी दादर की ओर भागे.
घटना की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के साथ अहियापुर व ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस के साथ क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंच गयी. जिस रास्ते से अपराधी फरार हुए उसी रास्ते में जाकर छानबीन की. घटनास्थल के पास पुलिस ने एक मैगजीन बरामद की है, जिसमें दो जिंदा कारतूस लोड था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी है. पीड़ित मैनेजर से भी सिटी एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी ली है.
अपराधी पहले से कर रहे थे रेकी, स्कॉर्पियो से उतरते ही तान दी पिस्टल
दलसिंहसराय के मनोकामना मंदिर रोड स्थित लहेरिया बाजार निवासी संदीप कुमार नागवंशी ने बताया कि वे चांदनी चौक कृष्णा टोली स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर हैं. सुबह पाैने ग्यारह बजे कंपनी के बीसीएम वैशाली जिले के लालगंज बेदौली निवासी राजकुमार के साथ सफेद रंग की स्कॉर्पियो (बीआर 06पीबी 9873) से अयाची ग्राम स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने के लिए निकले. करीब सवा ग्यारह बजे बैंक के पास जैसे ही मैनेजर गाड़ी से निकले, पहले से रेकी कर रहे छह अपराधियों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी.
मैगजीन नीचे गिरा, बाल-बाल बचा मैनेजर
मैनेजर ने अपराधियों को बैग देने से आनाकानी की, तो एक अपराधी ने उनपर फायरिंग कर दी. लेकिन, मैगजीन नीचे गिरने के कारण गोली फायर नहीं हुई. इस घटना में मैनेजर बाल-बाल बच गये. इसके बाद दूसरे अपराधी ने गोली मारने की धमकी देते हुए बीसीएम के हाथों से पैसे से भरा बैग लूट लिया.
सीसीटीवी फुटेज में पल्सर टी20 बाइक से भागते दिखे तीन बदमाश
पुलिस ने अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए आयाची ग्राम में एक दर्जन जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें एक तीन मंजिले मकान में लगे सीसीटीवी में पल्सर टी20 बाइक सवार तीन बदमाशों की तस्वीर कैद मिली. बाइक चला रहा बदमाश चेक शर्ट व ब्लू रंग की जिंस पहने हुए है. बीच वाला ग्रे रंग की शर्ट व वॉश जिंस व सबसे पीछे वाला सफेद रंग की शर्ट व खाकी कलर का जिंस पहने दिख रहा है. सभी का चेहरा खुला हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement