मुजफ्फरपुर : बिजली के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने, जर्जर तार को एबी केबल में बदलने को लेकर गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में चार से आठ घंटे बिजली बंद रहेगी. इसमें आनंदपुरी इनर और चाणक्य बिहार ट्रांसफॉर्मर की बिजली पोल लगाने व तार बदलने को लेकर सुबह 10 से शाम 5.45 बजे तक करीब आठ घंटे बंद रहेगी.
इस कारण चाणक्य विहार, लक्ष्मी नगर, आनंदपुरी इनर सहित चार मोहल्ले की बिजली बंद रहेगी. वहीं सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चैपमैन चकबासु में एलटी केबल लगाने के लिए, मेहता कंपाउंड रामबाग रोड व शास्त्री नगर में 200 केवीए को 315 केवीए ट्रांसफॉर्मर बदलने और न्यू कॉलोनी में एलटी केबल लगाने के लिए सुबह 11 बजे से 3 दोपहर बजे तक बिजली बंद रहेगी.
बैरिया में पठान टोली व आजाद ट्रांसपोर्ट के पास स्थित दो ट्रांसफॉर्मर की सुबह दस बजे से शाम तक तार बदलने व अन्य काम के लिए बंद रहेगी. रामदयालु गंडक कॉलोनी व बीके राय छह नंबर दोनों ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर दिन में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी. वहीं बृजबिहारी गली व सोडा गोदाम चौक डीटीआर को बदलने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
ब्रह्मपुरा फीडर की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और एमआइटी फीडर की बिजली दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक पावर सब स्टेशन में मिटरिंग यूनिट लगाने के लिए बंद रहेगी. बैरिया फीडर की बिजली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 11 केवीए केबल लगाने को लेकर बंद रहेगी. वहीं विवि क्वार्टर की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक व आदर्श कॉलोनी की बिजली दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस को बंद रहेगी.
इधर, 11 केवीए बटलर व रेवा फीडर की बिजली सुबह 11 बजे से 3 बजे तक और इमरजेंसी फीडर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बंद रहेगी. इस कारण सर्किट हाउस रोड, आजाद कॉलोनी, जैतपुर कॉलोनी, मदरसा रोड, चित्रगुप्त पुरी, माड़ीपुर मेन रोड, बटलर रोड, चक्कर चौक, इमली-चट्टी, जूरन छपड़ा, मेंहदी हसन चौक, रसुलपुर जिलानी, चक्कर मैदान, सर्किट हाउस रोड, ब्रह्मपुरा, एमआईटी, लक्ष्मी चौक, मेंहदी हसन चौक, बैरिया गोलंबर, बैरिया, कोल्हुआ आदि इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी.
शहरी टाउन टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि आइपीडीएस योजना के तहत शहर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. उपभोक्ता सुबह में अपने घरों में पानी स्टॉक कर लें ताकि परेशानी न हो.