फायरिंग : अखाड़ाघाट रोड में सरेशाम अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
सामान लदे पिकअप वैन पर पांच राउंड गोली चलायी, अफरा-तफरी
फायरिंग : अखाड़ाघाट रोड में सरेशाम अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम मुजफ्फरपुर :अखाड़ाघाट रोड स्थित देना बैंक के पास सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने मालवाहक पिकअप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि, गोलीबारी में पिकअप के चालक समेत उसमें सवार सभी चार लोग बाल- बाल बच गये. अपराधी चालक को टारगेट कर […]
मुजफ्फरपुर :अखाड़ाघाट रोड स्थित देना बैंक के पास सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने मालवाहक पिकअप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि, गोलीबारी में पिकअप के चालक समेत उसमें सवार सभी चार लोग बाल- बाल बच गये. अपराधी चालक को टारगेट कर पहले तीन राउंड गोलीबारी की. निशाना चूकने पर पिकअप के चक्के में दो गोली मार कर सिकंदरपुर ओपी की ओर भाग निकले.
घटना के सभी सूरज ट्रांसपोर्ट से पिकअप पर बिस्कुट, कुरकुरे व चिप्स का रैपर लोड कर सकरा थाने के दरधा मोहम्मदपुर गांव निवासी प्रमोद साह के यहां जा रहे थे. सरेशाम गोलीबारी से अखाड़ाघाट रोड में अफरा-तफरीका माहौल हो गया. सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान व थानेदार ओमप्रकाश मौके पर पहुंच मामलेकी छानबीन की.
पहले से घात लगाये थे अपराधी, पिकअप के सड़क पर पहुंचते ही शुरू कर दी फायरिंग : सकरा थाने के दरधा मोहम्मपुर निवासी विजय पासवान ने बताया कि वह सोमवार की शाम चार बजे पिकअप (बीआर 06 जीए 0889) लेकर अखाड़ाघाट रोड स्थित सूरज ट्रांसपोर्ट पहुंचा था. उसके साथ ग्रामीण गरीब राम, धमेंद्र राम व राहुल राम भी थे. ट्रांसपोर्ट से रैपर लोड करके शाम साढ़े छह बजे जैसे ही ट्रांसपोर्ट से सड़क पर निकला, पहले से घात से अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने सामने से उस पर तीन राउंड फायरिंग की. उसका निशाना चूक गया, तो गाड़ी के आगे व पीछे दोनों चक्का में गोली मार कर भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement