हथौड़ी :थाना क्षेत्र के बलुआहां-लालपुर के बीच शनिवार की देर रात मुजफ्फरपुर से लौट रहे जदयू नेता अनिश कुमार शाही सह जिला पार्षद संजू देवी के पति के गाड़ी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि हमले में अनिश बाल-बाल बच गये.
Advertisement
जदयू नेता पर फायरिंग बाल-बाल बचे दंपती
हथौड़ी :थाना क्षेत्र के बलुआहां-लालपुर के बीच शनिवार की देर रात मुजफ्फरपुर से लौट रहे जदयू नेता अनिश कुमार शाही सह जिला पार्षद संजू देवी के पति के गाड़ी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि हमले में अनिश बाल-बाल बच गये. उन्होंने बताया कि बच्चे व पत्नी को ससुराल छोड़ कर घर लौट […]
उन्होंने बताया कि बच्चे व पत्नी को ससुराल छोड़ कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान लालपुर पुल के पास पहुंचे, तो दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गाड़ी पर लगे नेम प्लेट को देखकर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इसी बीच वह अपनी गाड़ी की गति को तेज कर भागने लगे. थोड़ी ही दूर आगे पढ़ने पर बलुआहां गांव के पास पुलिस गश्ती की गाड़ी आ रही थी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे कृष्ण कांत कुंवर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही हमलावर फरार हो गये. इधर, हथौड़ी थाना अध्यक्ष राज पत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि जदयू नेता अनिश कुमार शाही की हत्या की नीयत से हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना में तीन गोली गाड़ी को छेद कर सीट में घुसी थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
जल्द हो हमलावरों की गिरफ्तारी. बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने जिप पति पर फायरिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. रविवार देर शाम वह अनिश शाही के गांव पहुंच कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement