मुजफ्फरपुर :शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अंदर खुदीराम बोस की नयी प्रतिमा लगायी गयी है. इसका उद्घाटन शहीद की शहादत दिवस पर रविवार की सुबह किया जाएगा. अभी तक यहां खुदीराम बोस के सेल व फांसी स्थल पर धूप और दीया से उनके चित्र की पूजा करने के बाद श्रद्धांजलि दी जाती थी. अब […]
मुजफ्फरपुर :शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अंदर खुदीराम बोस की नयी प्रतिमा लगायी गयी है. इसका उद्घाटन शहीद की शहादत दिवस पर रविवार की सुबह किया जाएगा. अभी तक यहां खुदीराम बोस के सेल व फांसी स्थल पर धूप और दीया से उनके चित्र की पूजा करने के बाद श्रद्धांजलि दी जाती थी. अब जेल परिसर के अंदर प्रतिमा लग जाने से यहां भी माल्यार्पण कर उनको नमन किया जाएगा.
खुदीराम बोस की शहादत दिवस के मौके पर पहली बार मुजफ्फरपुर आए शहीद की बहन अपरुपा देवी के परपोते सुब्रतो राय उनके सेल व फांसी स्थल को देखेंगे और नमन करेंगे. मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद वह पूसा गये और उस स्थल को देखा,जहां खुदीराम बोस को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद डीएम आलोक रंजन घोष से भी मिले.
चिता भूमि बनेगा शहीद स्मारक पार्क
सोडा गोदाम स्थित शहीद खुदीराम बोस की चिता भूमि को शहीद स्मारक पार्क बनाया जायेगा. इसका प्रस्ताव डीएम आलोक रंजन घोष ने सरकार को भेजा है. मिदनापुर से आए लेखक अरिंदम घोष ने बतायाकि डीएम ने कहा है कि अगले वर्ष जब आप लोग आएंगे तो चिता स्थल पर सुंदर पार्क दिखेगा. अरिंदम ने डीएम को अपनी पुस्तक ‘के खुदीराम’ भी भेंट की. इस पुस्तक को उन्होंने तीन वर्षों के रिसर्च के बाद लिखा था.