मुजफ्फरपुर :मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित एलआइसी गली में बुधवार की शाम एलआइसी के अधिकारी विनोद कुमार की पत्नी से पर्स छीनकर भाग रहे दो बादमाशों को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में दोनों की पहचान अहियापुर थाना के बाड़ा जगन्नाथ निवासी सौरभ कुमार व रोहित कुमार के रूप में हुई है. इस बाबत विनोद कुमार ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि दोनों के अापराधिक का इतिहास पता लगाया जा रहा है. इसके लिए अहियापुर थाना से संपर्क किया गया है. जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार पत्नी के साथ बाजार से एलआइसी परिसर स्थित सरकारी आवास पर लौट रहे थे.
रिक्शा से उतर कर विनोद व उनकी पत्नी आगे पीछे चलने लगे. इसी बीच एक बदमाश पीछे से आकर विनोद की पत्नी से बैग छीन कर भागने लगे. विनोद भी हल्ला करते हुए दोनों बदमाश का पीछा करने लगे. इसी बीच स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया. लोगों से घिरता देख एक बदमाश चाकू का भय दिखाकर भागने की कोशिश की. इससे लोगों का आक्रोश भड़क गया. लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.