मुजफ्फरपुर : चल रहे तेज हवा के कारण चारों ओर बिजली ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं. सबसे अधिक परेशानी सिकंदरपुर, कालीमंदिर, ब्रह्मपुरा व बैरिया फीडर से जुड़े बैरिया, एमआईटी, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, बालूघाट, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग आदि जगहों के उपभोक्ताओं को रही है. यहां बिजली ट्रिपिंग की सबसे अधिक शिकायत पिछले तीन दिनों से बनी हुई है. सुबह से शाम तक हर पौन से एक घंटे पर बिजली आधा से पौन घंटा के लिए कट जा रही है.
सबसे अधिक परेशानी शाम के पांच बजे से रात के एक बजे तक होती है. इन फीडरों में ट्रिपिंग के कारण दिन में तीन बार 33 केवीए एमआइटी फीडर की पूरी बिजली कुछ देर के बंद हो गयी. वहीं दिन में गन्नीपुर इलाके की बिजली लोकल फॉल्ट को लेकर करीब दो घंटे तक बंद रही.
इधर भगवानपुर, बीबीगंज, गोबरसही, कच्ची-पक्की इलाके में भी बिजली ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहे. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू ने बताया कि बुधवार को पूरी लाइन की जांच करायी जायेगी, ताकि इस परेशानी से उपभोक्ताओं को राहत मिले. शहर से खराब स्थिति ग्रामीण इलाकों की है. इसमें पश्चिमी क्षेत्र व कुढ़नी क्षेत्र में 24 घंटे में मुश्किल से छह से आठ घंटे बिजली मिलती है. ग्रामीण क्षेत्रों में आलम यह है कि एक दो घंटे बाद बिजली कटती है चार से पांच घंटे बाद आती है.
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की माने तो जब वह शिकायत करते है तो कहा जाता है कि पेड़ की डाली व बांस सट रहा है. आखिर उसकी छंटायी क्यों नहीं हाेती, जो इतनी ट्रिपिंग होती है. बरसात का समय है चारों ओर खेतों में पानी लगा है, अंधेरा होने के कारण घर कीड़ा, मकोड़ा, सांप के आने का खतरा बना रहता है.