27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से राज्य में 23 लोगों की मौत, एक दर्जन झुलसे

मुजफ्फरपुर/भागलपुर/बेगूसराय/गया : बिहार में बुधवार को आंधी-पानी के दौरान ठनका गिरने से 23 लोगों की मौत हो गयी. इनमें दरभंगा के दो, मधुबनी, मोतिहारी, शिवहर, गया व नवादा के एक-एक व बेगूसराय के चार लोग शामिल हैं. वहीं, कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में 12 लोगों की जान चली गयी व एक दर्जन जख्मी हो गये. […]

मुजफ्फरपुर/भागलपुर/बेगूसराय/गया : बिहार में बुधवार को आंधी-पानी के दौरान ठनका गिरने से 23 लोगों की मौत हो गयी. इनमें दरभंगा के दो, मधुबनी, मोतिहारी, शिवहर, गया व नवादा के एक-एक व बेगूसराय के चार लोग शामिल हैं. वहीं, कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में 12 लोगों की जान चली गयी व एक दर्जन जख्मी हो गये. समस्तीपुर में दो चचेरी बहनें झुलस गयीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोतिहारी के मधुबन दक्षिणी पंचायत के शेख शमीम टोला में सैमसुदीन अंसारी की 37 वर्षीय पत्नी इसरत जहां की जान चली गयी. वह मक्के के खेत में काम करने गयी थी.

वहीं दरभंगा जिले में दो स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गयी. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में सुघराईन पंचायत के बाघमारा गांव में जयजय राम यादव (45) की मौत हो गयी. वह भैंस चराने गया था. बहेड़ी प्रखंड के बघरा गांव के रही गाछी में वज्रपात होते देख दो किशोरी बेहोश हो गयी. इसमें दशरथ मुखिया की 17 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी की मौत हो गयी. दूसरी का इलाज चल रहा है. उधर, मधुबनी के मधेपुर में भी ठनके से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.

उसकी पहचान भेजा थाना क्षेत्र के बकुआ गांव की त्रिफूल देवी के रूप में हुई थी. घटना के समय वह घर के पास ही मूंग तोड़ रही थी. वहीं शिवहर के पुरनहिया में वज्रपात की चपेट में आने से युवा किसान 23 वर्षीय अखिलेश राय की मौत हो गयी. घटना अभिराजपुर बैरिया पंचायत के पकड़ी गांव में हुई. घटना के समय वह हर बैल के साथ खेत जोत रहा था. उधर, समस्तीपुर के रोसड़ा में वज्रपात से दो चचेरी बहनें झुलस गयीं. उधर बेगूसराय जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से एक छात्रा सहित चार लोगों की मौत हो गयी.

उधर, पूर्णिया पूर्व प्रखंड की भोगा करियात पंचायत के भटगामा गांव में ठनका गिरने से मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हैं. सहरसा जिले के अलग-अलग हिस्सों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला झुलस कर जख्मी हो गयी है. सलखुआ प्रखंड के तिरासी गांव में बेचनी देवी (34), नवहट्टा प्रखंड के बलवा निवासी सीताराम मिश्र अपने खेत में धान का बीज गिराने गये थे. उसी क्रम में बिजली गिरने से वहीं उनकी मौत हो गयी.

सोनवर्षा के बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल पंचायत स्थित बथनाहा गांव में वज्रपात गिरने से वार्ड नंबर दस निवासी मोहन राम (60) की मौत हो गयी. मधेपुरा सदर प्रखंड के हनुमान नगर चौड़ा वार्ड नंबर 15 निवासी मो हासिम की पत्नी संजीता खातून की ठनका गिरने से मौत हो गयी. वहीं अररिया प्रखंड के पोखरिया पंचायत के बहंगी गांव में संजय कुमार पासवान का 20 वर्षीय पुत्र वज्रपात की चपेट में आ गया.

भागलपुर के पीरपैंती स्थित बाखरपुर गांव में बुधवार की अपराह्न ठनका गिरने से अनंत यादव के पुत्र त्रिपुरारी यादव (20) की मौत हो गयी.कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के गेठौरा बांध खलिहान खेत में काम करने के दरम्यान चार महिलाएं वज्रपात का शिकार हो गयी. इनमें एक की मौत हो गयी. खगड़िया के बेलदौर में ठनका की चपेट में आने से 30 वर्षीया शिरोमणि देवी पति दुखन सादा वार्ड 12 बिराघट पंचायत कंजरी मौत हो गयी.

उधर, गया के फतेहपुर के सबदो गांव में में ठनका गिरने से शिवनंदन यादव के 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की मौत हो गयी, जबकि कई लोग झुलस गये. वहीं, नवादा में कोयरी बिगहा निवासी हरि मांझी की मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें