22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक होगा शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, टेक्नॉलोजी का होगा इस्तेमाल

मुजफ्फरपुर : दिल्ली के तिहार जेल की मुजफ्फरपुर की शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भी हाइटेक होगी. जेल की सुरक्षा से लेकर विधि व्यवस्था के निर्धारण में टेक्नॉलोजी का उपयोग किया जायेगा. इस बाबत जेल उपाधीक्ष सुनील कुमार मौर्य को गृह मंत्रालय के केद्रीय गुप्तचर अनुसंधान संस्थान की ओर से टेक्नोलॉजी इन प्रिजन एडमिनिस्ट्रेशन के […]

मुजफ्फरपुर : दिल्ली के तिहार जेल की मुजफ्फरपुर की शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भी हाइटेक होगी. जेल की सुरक्षा से लेकर विधि व्यवस्था के निर्धारण में टेक्नॉलोजी का उपयोग किया जायेगा. इस बाबत जेल उपाधीक्ष सुनील कुमार मौर्य को गृह मंत्रालय के केद्रीय गुप्तचर अनुसंधान संस्थान की ओर से टेक्नोलॉजी इन प्रिजन एडमिनिस्ट्रेशन के तहत चार दिनों की ट्रेनिंग दी गयी है.

17 से 21 जून तक चले प्रशिक्षण शिविर में एनआईए, सीबीआई, सीआईडी से आये टेक्निकल एक्सपर्ट ने उन्हें जेल में कैसे टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया जाये. इस बाबत प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी. इसके अलावा सीसीटीवी, जैमर , हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर का कैसे युज किया जाये. इसको किस तरह से जेल की सुरक्षा में लाया जाये इसकी भी जानकारी दी गयी.
जेल में मुलाकातियों पर नजर रखने के लिए किस तरह से सीसीटीवी का प्रयोग किया जाये. जेल के संचालन में कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य टेक्निकल डिवाइस की किस तरह से युज किया जाये . उसकी प्रैक्टिकल के माध्यम से जानकारी दी गयी. ट्रेनिंग लेकर लौटे जेल उपाधीक्षक ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान टेक्निकल डिवाइस का स्मार्ट तरीके से कैसे यूज किया जाये
इसकी जानकारी दी गयी. जैसे बंदी के प्रोडक्शन वारंट के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से पेशी कराया जाये. इससे सुरक्षा को लेकर भी कोई टेंशन नहीं रहेगी. साथ ही जज के सीधे सामने बंदी होगी. साथ ही समय का भी बजत होगा. प्रशिक्षण शिविर में पांच राज्यों से 19 जेलों के अधिकारी पहुंचे थे. इसमे बिहार से मुजफ्फरपुर के अलावा बिहारशरीफ के जेल अधीक्षक मो. युसुफ, कटीहार के जेल सुपरिंटेंडेंट अमरजीत सिंह , मुंगेर के सहायक अधीक्षक श्रीमन नारायण हिमांशु शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें