मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : मुशहरी थाना क्षेत्र के सघरी गांव में सोमवार की सुबह वैशाली के 12 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गयी. मृत बच्चे की पहचान वैशाली जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के बेगमपट्टी गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, भूमि विवाद में हत्या की गयी है.
सोमवार की सुबह करीब सात बजे सघरी गांव में सड़क किनारे एक खेत में बच्चे का शव पड़ा मिला. पिता संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शामसात बजे घर के सामने स्थित हाट के पास से गायब हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला, तो इसकी सूचना कटहरा ओपी को दी.