मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की सुबह तक पीआइसीयू वार्ड में भर्ती तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसमें एक बच्चा एइएस से पीड़ित था. अन्य दो बच्चों की बीमारी की पुष्टि डॉक्टर नहीं कर पाये थे.
गायघाट के बेला पचगछिया गांव निवासी सुरेंद्र राय की छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल के विजय भगत की तीन वर्षीय पुत्री शकुंतला कुमारी व शिवहर के श्यामपुर के योगिया लाल गढ़ के राम दर्शन राम का एक वर्षीय पुत्र अंकित कुमार था. शिवानी कुमारी को डॉक्टर ने एइएस होने की पुष्टि की थी.
अंकित कुमार को शुक्रवार की सुबह में भर्ती कराया गया था. कुछ ही देर के इलाज के बाद उसकी मौत पीआइसीयू वार्ड में हो गयी. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि सभी बच्चों को चमकी बुखार से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया था. एक बच्चे की बीमारी की पुष्टि की गयी थी.